अमरकंटक नगर परिषद के आ रहे परिणाम में भाजपा काँग्रेस में कांटे की टक्कर
अमरकंटक :- नगर परिषद चुनाव मे हो रही वोटो की गिनती से अब तक जो जानकारी मिल रही है , उसके अनुसार अब तक 15 में से 15 वार्डो के परिणाम आ चुके है उसमें भाजपा के पक्ष में 8 और कांग्रेस के पक्ष में 7 परिणाम आये है । आधिकारिक घोषणा अभी नही हुई है ।