मोटरसाइकिल से गिरने पर वृद्धा की मौत
अनूपपुर :- कोतवाली अनूपपुर अंतर्गत एनएच 43 पसला गांव के पास आज दोपहर कोतमा की ओर से अपने पुत्र के साथ आ रही एक 62 वर्षीय वृद्धा अचानक मोटरसाइकिल से गिर गई जिसके उसके सिर में गंभीर चोट आई जिसकी जिला अस्पताल पहुंचने के पूर्व ही मृत्यु हो गई । घटना की सूचना पर अस्पताल पुलिस द्वारा कार्यवाही प्रारंभ की गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार शहडोल जिले के अमलाई थाना अंतर्गत ग्राम झगरहा, ओपी,एम,के रहने वाले स्वर्गीय राम कुमार कोल की 62 वर्षीय पत्नी श्रीमती नरवरिया कोल जो अपने पुत्र किशनपसाद कोल के साथ कोतमा थाना के बेलियाबडी से मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 18 एम,बी,0992 मे पीछे बैठकर बरबसपुर (अनूपपुर) आ रही थी तभी NH -43 पसला गांव के पास अचानक वृद्धा मोटरसाइकिल से गिर गई जिसके उसके सिर में तथा दोनो पैरों के घुटनो मे गंभीर चोट आई जिसे उपचार हेतु ऑटो से जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया जहां परीक्षण दौरान ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर जिला अस्पताल पुलिस चौकी को घटना की जानकारी दी जिस पर पुलिस चौकी के प्रधान आरक्षक मंसाराम सिंह मार्को द्वारा मृतिका के शव का पंचनामा कर साक्षी पुत्र किशनपसाद कोल से घटना के बारे में जानकारी लेकर से मृतिका के शव का पीएम करा कर कफन दफन हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की ।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर