अनूपपुर, पसान, डोला, डूमरकछार, बनगवॉ नगरीय निकायों में मतदान निर्विघ्न व शांतिपूर्ण सम्पन्न
नगर सरकार बनाने मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग कर निभाई जिम्मेदारी
अनूपपुर : - नगरीय निकाय आम निर्वाचन के द्वितीय चरण के तहत 13 जुलाई को जिले के अनूपपुर, पसान, डोला, डूमरकछार, बनगवॉ नगरीय निकायों के पार्षद पद के लिए ईव्हीएम से मतदान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना के कुशल मार्गदर्शन में निर्विघ्न व शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। मतदान समाप्ति तक नगरीय निकाय अनूपपुर में 65.83 प्रतिशत, नगरीय निकाय पसान में 66.41 प्रतिशत, नगरीय निकाय डोला में 56.79 प्रतिशत, नगरीय निकाय डूमरकछार में 60.32 प्रतिशत तथा नगरीय निकाय बनगवॉ में 56.91 प्रतिशत मतदान की सूचना प्राप्त हुई है। अनूपपुर में 15 वार्डों के लिए 27, पसान में 18 वार्डों के लिए 28, डोला में 15 वार्डों के लिए 15, डूमरकछार में 15 वार्डों के लिए 15, बनगवॉ में 15 वार्डों के लिए 22 मतदान केन्द्र बनाए गए थे। मतदान केन्द्रों में मॉकपोल के पश्चात् प्रातः 7 बजे से मतदान प्रारम्भ हुआ। अनूपपुर में प्रातः 9 बजे तक 15 प्रतिशत, प्रातः 11 बजे तक 31.8 प्रतिशत, अपरान्ह 1 बजे तक 46.14 प्रतिशत, अपरान्ह 3 बजे तक 58.05 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। पसान में प्रातः 9 बजे तक 16 प्रतिशत, प्रातः 11 बजे तक 32.04 प्रतिशत, अपरान्ह 1 बजे तक 47.98 प्रतिशत, अपरान्ह 3 बजे तक 59.10 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। डोला में प्रातः 9 बजे तक 18 प्रतिशत, प्रातः 11 बजे तक 34.23 प्रतिशत, अपरान्ह 1 बजे तक 44.90 प्रतिशत, अपरान्ह 3 बजे तक 51.11 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। डूमरकछार में प्रातः 9 बजे तक 18 प्रतिशत, प्रातः 11 बजे तक 34.67 प्रतिशत, अपरान्ह 1 बजे तक 48.79 प्रतिशत, अपरान्ह 3 बजे तक 56.03 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। बनगवॉ (राजनगर) में प्रातः 9 बजे तक 15 प्रतिशत, प्रातः 11 बजे तक 31.75 प्रतिशत, अपरान्ह 1 बजे तक 43.99 प्रतिशत, अपरान्ह 3 बजे तक 51.89 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। जिले के नगरीय निकाय अनूपपुर, पसान, डोला, डूमरकछार, बनगवॉ के आम निर्वाचन में पार्षद पद के लिए 77 पद हेतु 348 अभ्यर्थियों को मिले मत ईव्हीएम में कैद हो गए। मतदान करने युवाओं, महिलाओं, दिव्यांगों, बुजुर्गों में खासा उत्साह नजर आया। मतदाताओं ने प्रजातांत्रिक व्यवस्था में मिले मतदान के अमूल्य अधिकार का जिम्मेदारी से निर्वहन किया।
*सुरक्षा व्यवस्था के रहे पुख्ता इंतजाम*
मतदान केन्द्रों तथा क्षेत्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन श्री डी.सी. सागर, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक श्री अखिल पटेल, अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा विभिन्न मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया, ताकि मतदाता किसी डर और भय के मतदान कर सकें। नगरीय निकाय अनूपपुर, पसान, डोला, डूमरकछार, बनगवॉ के मतदान को दृष्टिगत रख 256 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी व 207 एसपीओ शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने चुनाव ड्यिूटी पर तैनात रहे।
*मतदान केन्द्रों में उपलब्ध रही मूलभूत सुविधाएं*
मतदान के दौरान मतदान केन्द्रों में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रही। व्हील चेयर के माध्यम से निःशक्त और बुजुर्ग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग आसानी से किया।
*17 और 20 जुलाई को होगी मतगणना*
प्रथम चरण के तहत जिले के अमरकंटक में सम्पन्न नगरीय निकाय आम निर्वाचन के मतों की गणना रविवार 17 जुलाई 2022 को तथा द्वितीय चरण के तहत नगरपालिका अनूपपुर, पसान व नगर परिषद डोला, डूमरकछार, बनगवॉ में सम्पन्न नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के मतों की गणना बुधवार 20 जुलाई को समय प्रातः 9 बजे से की जाएगी। तत्पश्चात् निर्वाचन परिणामों की घोषणा की जाएगी।