बच्चो को स्कूल ले जा रहा वाहन पलटा कई बच्चे घायल publicpravakta.com


 बच्चो को स्कूल ले जा रहा वाहन पलटा कई बच्चे घायल


अनूपपुर :- कोतवाली थाना अंतर्गत कार्मल कान्वेंट स्कूल अमलाई की अर्टिगा गाड़ी परसवार के पास पलटी,कई बच्चे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती, दो बच्चों की हालत गंभीर,अनूपपुर से अमलाई जा रहे थे बच्चे,अर्टिगा में 10 बच्चे सवार होने की सूचना प्राप्त हुई है ड्राइवर की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। घटना किन कारणों से हुई अभी जानकारी नही है घटना के कारणों की जांच में कोतवाली  पुलिस जुटी घायलों में ये बच्चे सामिल है अनुपम, पिता बीरेंद्र सिंह, अरुंद्र वीरेंद्र सिंह, यस वर्मा, पिता संजू शर्मा, आर्यन पिता अमरेंद्र शर्मा 16 वर्ष अनमोल पिता मुकेश पटेल 11 वर्ष विवेक पिता इंद्रदेव कुमार 14 वर्ष टीसा जगवानी राकेश 15 वर्ष न्यू जगवानी, 12 वर्ष  राकेश जगवानी, दीपक दहिया पिता विजय दहिया, धनपुरी वार्ड 4 अमलाई के बताये जा रहे हैं अर्टिगा गाड़ी नं. MP 18 C 7441 किसी अशोक यादव की गाड़ी बताई जा रही है

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget