जमीन में सो रही वृद्धा की सर्प काटने से मौत publicpravakta.com

 


जमीन में सो रही वृद्धा की सर्प काटने से मौत


अनूपपुर :- जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम बलबहरा में शनिवार की रात घर के अंदर जमीन में सो रही 60 वर्षीय वृद्धा की जहरीले सर्प के काटने से जिला अस्पताल अनूपपुर पहुचने के पूर्व मौत हो गई,घटना की सूचना पर जिला अस्पताल पुलिस चौकी अनूपपुर द्वारा कार्यवाही की जा रही है । इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम बलब़हरा की रहने वाली 60 वर्षीय दुर्गाबाई पिता तुलाराम कोल शनिवार की रात खाना पीना खाने के बाद बडी बहन श्यामवती के साथ जमीन में सो रही थी तभी रात 11-12 बजे के बीच घर के अंदर घुसे जहरीले प्रजाति के करैत सांप ने दुर्गा के दाहिने कंधे में डस दिया जिससे उसके हो-हल्ला करने पर परिजनों द्वारा उपचार हेतु जैतहरी अस्पताल ले गए जहां से उसे बेहतर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय लाया गया लेकिन जिला अस्पताल पहुंचने के पहले वृद्धा की मौत हो गई,वहीं परिजनों द्वारा जहरीले करैत सांप को पकड़ कर रखा रहा है,घटना की सूचना मिलने पर जिला अस्पताल पुलिस चौकी के प्रधान आरक्षक मंसाराम सिंह मार्को द्वारा मृतिका के शव का पंचनामा कर ड्यूटी डॉक्टर से पी,एम,कराने के बाद परिजनों को मृतिका के शव का कफन-दफन हेतु किए जाने हेतु सौप कर जांच प्रारंभ की।

रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget