युवक की कुआँ में गिरने से मौत
हाथी रोग से पीड़ित था युवक
अनूपपुर :- देवहरा पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम खम्हरिया में गुरुवार की दोपहर घर के पास कुआ से पानी खींच रहे 30 वर्षीय युवक जो हाथी रोग से पीड़ित रहा की कुआं में गिरने से मौत हो गई,घटना की सूचना पर देवहरा पुलिस चौकी की पुलिस द्वारा मौके से मुआयना कर मृतक के शव का पंचनामा एवं पी,एम,कराकर परिजनों को सौंपा गयाहै।
इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार ग्राम खम्हरिया के वार्ड नंबर 03 निवासी 30 वर्षीय शिवप्रसाद सिंह पिता स्व,छंगा सिंह गोड जो बचपन से एक हाथ में हाथी रोग की बीमारी होने के कारण पीड़ित रहा है,जिसका कई बार उपचार कराया गया वह बुधवार की दोपहर घर में अकेले होने के कारण घर के पास स्थित कुआं से पानी खींच रहा था तभी अचानक पैर फिसलने से कुआं के अंदर गिर गया जिससे उसकी स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर देवहरा पुलिस चौकी की पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा कर शव परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय अनूपपुर भेजा गया,देर रात होने के कारण मृतक के शव का गुरुवार की सुबह शव परीक्षण होने पर परिजनों को शव के कफन दफन हेतु सौप कर पुलिस जांच में जुटी हुई है।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर