अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत
अनूपपुर :- सामतपुर एवं सोसाइटी तिराहा के मध्य शुक्रवार की देर रात अज्ञात वाहन की ठोकर से 30 वर्षीय युवक को गंभीर चोट आने पर अस्पताल लाते ही मौत हो गई,घटना की सूचना पर अस्पताल पुलिस द्वारा कार्यवाही प्रारंभ की गई है। विवरण में मिली जानकारी अनुसार कोतवाली अनूपपुर अंतर्गत ग्राम कर्राटोला निवासी 30 वर्षीय पंकज यादव पिता मुन्नेलाल यादव जो सामतपुर में स्थित आर,के,मोटर्स में काम करता है, शुक्रवार को दुकान से काम करने बाद देर रात मोटरसाइकिल से अकेला घर जाते समय सामतपुर के हनुमान मंदिर तिराहा से सोसाइटी तिराहा के मध्य अचानक अज्ञात वाहन से ठोकर लगने पर सिर में गंभीर चोट आई युवक को घायल अवस्था में पडे देखकर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल द्वारा यातायात पुलिस के माध्यम से घायल को जिला चिकित्सालय अनूपपुर भेजा गया लेकिन सिर में चोट आने,अत्याधिक खून निकल कर बहने के कारण युवक की अस्पताल पहुंचे पहुंचते ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर जिला अस्पताल पुलिस द्वारा परिजनों को घटना की जानकारी देकर परिजनों के आने बाद शनिवार की सुबह मृतक पंकज यादव के शव का पंचनामा कर ड्यूटी डॉक्टर से शव परीक्षण कराने बाद शव के कफन दफन हेतु परिजनों को सौप कर जांच प्रारंभ की । घटना के वक्त किस वाहन से दुर्घटना घटित हुई समाचार लिखे जाने तक स्पष्ट नहीं हो सका है जिसकी खोजबीन पुलिस द्वारा की जा रही है।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर