नवविवाहिता ने घर में लगाई फांसी publicpravakta.com


नवविवाहिता ने घर में लगाई फांसी

मायका पक्ष ने प्रताड़ना का लगाया आरोप,पुलिस जुटी जांच में


अनूपपुर :- कोतवाली अनूपपुर के वार्ड नंबर 13 पुरानी बस्ती निवासी कृष्णा यादव की 23 वर्षीय पत्नी प्रीति यादव का शनिवार की साम घर के अंदर लाइलोन की रस्सी से फांसी लगकर मृत स्थिति में मिली घटना दौरान घर में पति,जेठ नहीं रहे जबकि जेठानी बीमारी के कारण अपने कमरे मे सो रही थी ,पति कृष्णा दोपहर बाद खेत से घर आने पर दरवाजे के पास अपने 10 माह के बालक को रोता देखा, वही कमरे का दरवाजा जो अंदर से बंद रहा को खुलवाने के आवाजें दी लेकिन अंदर से दरवाजा न खोलने पर पड़ोस पड़ोस के लोगों को बुलाया गया तब कहीं शाम को देखा गया कि प्रीति घर के अंदर लाईलोन की रस्सी से फांसी लगी मृत स्थिति में लटकी है जिसकी सूचना देर रात मतिका के जेठ भोले यादव द्वारा कोतवाली अनूपपुर में दी गई, जिस पर कोतवाली के उपनिरीक्षक प्रवीण साहू पुलिस बल के साथ मौके में पहुंचकर जांच कार्रवाई प्रारंभ की तथा देर रात मृतिका के मायका शहडोल जिले के ग्राम हरदी मे सूचना दी गई,रविवार की सुबह मायका पक्ष की उपस्थिति में मृतिका के शव का पंचनामा कर डॉक्टर टीम से मृतिका के शव का पी,एम,कराया गया तथा गवाहों की कथन लिए गए,इस दौरान मृतिका के पिता पुरुषोत्तम यादव निवासी ग्राम हरदी जिला शहडोल के साथ परिजनों द्वारा ससुराल पक्ष पर पुत्री प्रीती यादव को प्रताड़ित करने तथा मारपीट कर मार डालने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की,जिस पर पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को समझाइश देकर घटना की जांच शुरू की है। मृतिका प्रीति यादव का 3 वर्ष पूर्व विवाह हुआ था जिसका 10 माह उम्र का बालक है।

रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget