सर्पदंश से उपचार दौरान युवक की मौत,चार अन्य भर्ती publicpravakta.com

 


सर्पदंश से उपचार दौरान युवक की मौत,चार अन्य भर्ती



अनूपपुर :- वर्षा काल का समय प्रारंभ होते ही जिले में विभिन्न प्रजातियों के स़र्पो का बहुतायत मात्रा में विलो से निकलकर विचरण करने की सूचनाएं निरंतर मिल रही है,इसी दौरानआहार की तलाश में सर्प आम जनों के घरों में प्रवेश कर रहे हैं,विगत दिनों अनूपपुर जिले के करनपठार थाना अंतर्गत ग्राम भलवार में जमीन में सो रहे 35 वर्षीय युवक के गदेली में सर्प के काटने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्परागजढ से अनूपपुर रेफर किए जाने पर उपचार दौरान मौत हो गई,वही विभिन्न क्षेत्रों से सर्पदंश से पीड़ित चार मरीजों को जिला चिकित्सालय में भर्ती होने पर उपचार किया जा रहा है । विवरण में मिली जानकारी अनुसार करनपठार थाना अंतर्गत ग्राम भलवार में 35 वर्षीय केहर सिंह पिता रायसिंह जो विगत रात घर पर जमीन में सो रहा था तभी जहरीले सर्प ने दाहिने हाथ के गदेली के ऊपर काट दिया जिसकी जानकारी पीड़ित द्वारा परिजनों को दिए जाने पर पीड़ित को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ में भर्ती कराया गया जहां प्रारंभिक उपचार बाद मरीज कर स्थिति गंभीर होते देख कर चिकित्सक द्वारा जिला चिकित्सालय अनूपपुर में मरीज को रेफर किया गया जहां उपचार दौरान युवक की मौत हो जाने की सूचना पर जिला अस्पताल पुलिस द्वारा मृतक के शव का पंचनामा गवाहों के कथन लेकर शव का परीक्षण कराने बाद कफन दफन हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की। इस दौरान 24 घंटे के मध्य सर्पदंश से पीड़ित चार व्यक्तियों को जो अलग-अलग स्थान से आए हैं को भर्ती कर चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है,वहीं जिले में स्वेक्षिक रूप से कार्य कर रहे सर्पप्रहरीयो द्वारा आम जनों के घरों व घरों के आसपास विचरण कर रहे विभिन्न प्रजातियों के अनेकों सर्पों को सुरक्षित पकड़कर वन क्षेत्रों में विचरण हेतु छोड़ा जा रहा है।

 रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget