नाबालिग ने घर में लगाई फांसी
अनूपपुर :- कोतवाली अनूपपुर से 10 कि,मी, दूर स्थित ग्राम पगना में विगत रात एक 17 वर्षीय बालिका ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर कार्यवाही प्रारंभ की,इस दौरान मृतिका के पिता रामदेव पनिका ने बताया कि वह अपनी पत्नी रमबतिया,पुत्र रोहित,पुत्री सावित्री एवं गोमती के साथ मंगलवार की रात खाना पीना खाने बाद अलग-अलग स्थान पर सो गए रहे तथा 17 वर्ष की पुत्री गोमती कमरे में अकेले सो रही थी बुधवार की सुबह वह तथा उसका परिवार सुबह उठने बाद दिशा मैदान गये रहे, सुबह 7 बजे सुबह छोटी पुत्री सावित्री घर के अंदर दरवाजा खोल कर चावल निकालने गई इस बीच देखा कि बहन गोमती कमरे में नहीं है,आसपास तलाशने पर कच्चे घर के अंदर बने अनाज रखने वाले कुठला के ऊपर बडेरी में साड़ी के फाल के कपड़े से गोमती फांसी लगी हुई दिखी जिस पर हो हल्ला करने पर परिजन तथा पड़ोसी स्थल पर पहुंचे तथा आनन-फानन में गोमती को उतार कर जमीन में रख कर देखा इस बीच गोमती के मृत हो जाने पर पिता द्वारा कोतवाली अनूपपुर में घटना की जानकारी दी जिस पर कोतवाली अनूपपुर के सहा, उप निरी, नागेश सिंह द्वारा मौके पर पहुंचकर मृतिका के शव का पंचनामा,परिजनों की कथन लेने बाद शव को परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेजा।सुरूआती जांच दौरान गोमती के आत्महत्या करने का कारण नहीं पता चल सका है।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर