5 हजार 791 मतदाता अमरकंटक नगर परिषद के 15 पार्षदों का करेंगे चुनाव publicpravakta.com


 5 हजार 791 मतदाता अमरकंटक नगर परिषद के 15 पार्षदों का करेंगे चुनाव


6 जुलाई को ईव्हीएम के जरिए होगा मतदान, निर्वाचन की तैयारियां पूर्ण


मतदान दल कल सामग्री का उठाव कर पहुंचेंगे मतदान केन्द्र


अनूपपुर :-  जिले के पवित्र नगरी अमरकंटक के नगर परिषद के 15 पार्षद पद हेतु आम निर्वाचन के तहत 6 जुलाई 2022 को मतदान सम्पन्न होगा। मतदान का समय प्रातः 7 से सायं 5 बजे तक रहेगा। मतदान ईव्हीएम के जरिए होगा। 15 पार्षद पद के लिए 44 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है। पवित्र नगरी अमरकंटक के 5 हजार 791 मतदाता अपने वार्ड के पार्षद का चुनाव करेंगे, जिनमें 2 हजार 993 पुरुष, 2 हजार 798 महिला मतदाता हैं। निर्विघ्न, निष्पक्ष व सुचितापूर्वक निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने एसडीएम पुष्पराजगढ़ श्री अभिषेक चौधरी को रिटर्निंग ऑफीसर नियुक्त किया है। सहायक रिटर्निंग ऑफीसर के रूप में नायब तहसीलदार श्री नीलेश धुर्वे को नियुक्त किया गया है। नगर परिषद अमरकंटक के 15 वार्डों के लिए 16 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। कुशलतापूर्वक निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्र. 01, 02, 03 ने 64 शासकीय सेवकों की मतदान दल में ड्यिूटी लगाई गई है। 4 रिजर्व कार्मिक रखे गए हैं। इस तरह कुल 68 शासकीय सेवकों की तैनातगी सुनिश्चित की गई है। अमरकंटक नगर परिषद निर्वाचन के लिए 02 सेक्टर प्रभारी व 02 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। 05 जुलाई को मतदान दल चुनाव सामग्री लेकर अपने-अपने मतदान केन्द्रों में चुनाव सम्पन्न कराने पहुंचेंगे। नगर परिषद अमरकंटक को चुनाव सामग्री वितरण एवं वापसी केन्द्र बनाया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget