गड्ढे में डूबने से 3 बच्चे की मौत
अनूपपुर :- जिले के जनपद पंचायत अनूपपुर थाना कोतमा अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलिया बड़ी के ग्राम कुरिहाटोला के तीन बच्चों की पानी मे डूबने से मौत हो गई है।बताया गया है कि कुरिहाटोला और पकरिया गांव के बीच खेत के बने गड्ढे में दो लड़की और एक लड़का जिनकी उम्र 4 से 6 वर्ष थी नहाने गए हुए थे इस गड्ढे में डूबने से मौत हो गई है।