वार्ड 14 से निर्दलीय प्रत्याशी कंचन गजेंद्र सिंह को मिल रहा है मतदाताओं आशीर्वाद
अनूपपुर :- नगर पालिका चुनाव के मतदान में अब बस दो दिन ही सेस है 13 तारीख को सुबह 7 बजे से साम 5 बजे तक मतदान होना है , जैसे जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है वैसे वैसे प्रत्याशियों के प्रचार प्रसार में तेजी आ रही है और मतदाताओं में मतदान के लिए उत्साह नजर आ रहा है । वार्ड 14 से निर्दलीय प्रत्याशी कंचन गजेंद्र सिंह को भारी जान समर्थन मिल रहा है । 10 तारीख को निकाली गई रैली में वार्डवासी और मतदाता खुलकर रैली में शामिल हुए और कंचन गजेंद्र के समर्थन में नारे लगाए रैली में युवा , बुजुर्ग और महिलाएं सामिल रही । लगातार हो रही बारिश भी रैली में शामिल लोगों के उत्साह को कम नही कर पा रही थी । रैली में वार्ड 14 के निवर्तमान पार्षद अरुण सिंह ने अपने कार्यकाल में किए गए कार्यो को वार्ड वासियो और मतदाताओं को बताया और अपने विकाश कार्य के नाम पर मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा । वार्ड की प्रत्याशी कंचन गजेंद्र सिंह ने वार्ड के निवासियों से मिलकर चुनाव चिन्ह "बाल्टी" के निशान के सामने वाला बटन दबाकर उन्हें विजयी बनाने का आशीर्वाद मांगा और कहा कि उनकी प्राथमिकता वार्ड के हर एक टोले मोहल्ले में बिजली, सड़क, सफाई ,पानी, नाली की व्यवस्था करना सभी पात्र लोगो को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाना और हर एक वार्ड वाशी की सभी जायज समस्याओ का निदान करना है । उन्होंने कहा कि वार्ड के सभी जाति, समुदाय और धर्म के लोग उनके अपने परिवार की तरह है ,और सभी वार्डवासियो और मतदाताओं ने उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान किया और कहा कि वह विकाश के नाम पर उन्हें विजयी बनाएंगे जिससे वार्ड और नगर का विकाश हो । वार्ड के मतदातों ने अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि कंचन गजेंद्र सिंह अपने वार्ड में बढ़त बनाए हुए है और सभी प्रत्याशियों से आगे चल रही है । उनकी जीत से ही वार्ड का विकाश होगा ।