सहायक आयुक्त और मुख्य नगरपालिका अधिकारी समेत  13 अधिकारियों पर कलेक्टर ने लगाया जुर्माना publicpravakta..com


सहायक आयुक्त और मुख्य नगरपालिका अधिकारी समेत 

13 अधिकारियों पर कलेक्टर ने लगाया जुर्माना


 कलेक्टर ने 13 अधिकारियों पर लगाया 6200 रूपये का जुर्माना 


अनूपपुर : - सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर शिकायतों के नॉट अटेण्ड पाए जाने पर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा जिले के विभिन्न विभागों के 13 अधिकारियों को प्रति प्रकरण के मान से दण्ड अधिरोपित कर 6200 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।   

   

     कलेक्टर सुश्री मीना ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी अनूपपुर पर 05 प्रकरणों में 1000 रुपये, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़ पर 08 प्रकरणों में 1600 रुपये, जनपद पंचायत अनूपपुर की मुख्य कार्यपालन अधिकारी पर 05 प्रकरणों में 1000 रुपये, जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त पर 3 प्रकरणों में 600 रुपये, विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता जैतहरी, चचाई व अमरकंटक पर 1-1 प्रकरण में दो-दो सौ रुपये, पुलिस निरीक्षक बिजुरी पर 2 प्रकरणों में 400 रुपये, पुलिस निरीक्षक अनूपपुर पर 1 प्रकरण में 200 रुपये, तहसीलदार जैतहरी पर 1 प्रकरण में 200 रुपये, जिला पेंशन अधिकारी पर 1 प्रकरण में 200 रुपये, बी.एम.ओ. अनूपपुर पर 1 प्रकरण में 200 रुपये तथा वन परिक्षेत्राधिकारी अमरकंटक पर 1 प्रकरण में 200 रुपये जुर्माना लगाया है।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget