किरर घाट में बोलेरो और बस की टक्कर
अनूपपुर :- जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर अनूपपुर अमरकंटक मार्ग में किरर घाट में सुबह 11.30 बजे के लगभग बस क्रमांक GJ 40 Z 0077 और बोलेरो क्रमांक MP65 BB 0239 की टक्कर हो गई जिसमें बोलेरो में सवार 4 से 5 लोग के घायल होने की सूचना है। जिनको जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया है। टक्कर के बाद बस का ड्राइवर फरार हो गया है। दुर्घटना में किसी के मौत होने की खबर नही है। पुलिस घटना की जांच कर रही है ।