नशे की हालत में मतदान कार्मिक प्रशिक्षण में व्यवधान उत्पन्न करने पर ग्राम पंचायत सचिव निलंबित
आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर ग्राम पंचायत बिजौरी के सचिव निलंबित
अनूपपुर :- जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सोजान सिंह रावत ने त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन में आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन करने व नशे की हालत में मतदान कार्मिक प्रशिक्षण में व्यवधान उत्पन्न करने पर मध्यप्रदेश पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के भाग 2 नियम 4 के तहत जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत बिजौरी के सचिव श्री हरविंद सिंह को निलंबित किया है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा व इनका मुख्यालय जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ होगा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रावत ने अग्रिम आदेश तक ग्राम पंचायत खाटी के सचिव श्री लामू प्रसाद यादव को अपने कार्य के साथ-साथ ग्राम पंचायत बिजौरी का अतिरिक्त प्रभार अस्थायी रूप से सौंपा है।