जीतने वाले उम्मीदवार को ही दिया जाएगा टिकट :-बिसाहूलाल सिंह
कार्यकर्ताओं के भावनाओं के अनुरूप होगा निर्णय :-बृजेश गौतम
अनूपपुर :- आगामी समय में नगर पालिका परिषद पसान क्षेत्र में होने वाले वार्ड पार्षद के निर्वाचन को लेकर भारतीय जनता पार्टी संगठन की बैठक 12 जून 2022 को कोतमा कालरी के बाल शिक्षा निकेतन विद्यालय में आयोजित की गई बैठक को संबोधित करने के लिए प्रदेश के लोकप्रिय खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह भाजपा के जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम उपस्थित रहे। बैठक में वार्ड नंबर 1 से लेकर 18 तक सभी उम्मीदवारों के फार्म जमा कराए गए और सभी को संगठित होकर भारतीय जनता पार्टी के लिए कार्य करने का मार्गदर्शन दिया गया ।
मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव हर एक कार्यकर्ता के लिए महत्वपूर्ण है टिकट केवल 18 लोगों को ही दिया जाना है और आवेदन सैकड़ों की तादात में प्राप्त हुए हैं लेकिन कमेटी के द्वारा प्रत्येक वार्ड में सर्वे किया जाएगा जो जीतने वाले उम्मीदवार होंगे उनको टिकट प्रदान किया जाएगा जो भी उम्मीदवार हैं वह सभी लोग अपने दस्तावेजों का सही तरीके से आकलन कर लें और इसके पश्चात निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना आवेदन प्रस्तुत करें और उसकी एक प्रति संगठन को भी प्रदान करें संगठन जो नहीं निर्णय करे सबको साथ में मिलकर कार्य करना है यह चुनाव भारतीय जनता पार्टी हर हाल में जीतेगी। सुनाओ जीतने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता अपनी अहम भूमिका अदा करने के लिए मैदान में उतर जाएं।
भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य नगर पालिका में अपनी परिषद बनाना है सन 2012 में जो माहौल भाजपा के पक्ष में था वही माहौल आज भी भाजपा के पक्ष में दिखाई दे रहा है सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी और उम्मीदवार अपनी महत्वाकांक्षा को दरकिनार करते हुए संगठन हित में अपने विचार को मजबूत करें, पार्टी को चुनौती देने वाले कार्यकर्ता के पास कुछ नहीं बचता है इसलिए सभी लोग स्वच्छ विचारधारा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करें ।टिकट वितरण में वरिष्ठ होना आधार नहीं माना जाएगा कार्य के आधार पर टिकट का चयन किया जाएगा सभी लोग वार्ड में आपसी सहमति बनाने का प्रयास करें तो ज्यादा बेहतर होगा हर कार्यकर्ता और उम्मीदवार को पार्टी के निर्णय के साथ खड़े रहना होगा संगठन का कोई भी पदाधिकारी कार्यकर्ता अभी किसी उम्मीदवार के लिए पक्षकार बनकर कार्य न करें कार्यकर्ताओं के भावनाओं के अनुरूप टिकट वितरण में निर्णय लिया जाएगा ,यह चुनाव भाजपा के प्रतिष्ठा का चुनाव है और सभी को मिलकर इस चुनाव को जीतना है बैठक में मंडल अध्यक्ष सिद्धार्थ त्रिवेदी जिला उपाध्यक्ष राम अवध सिंह विधायक प्रतिनिधि उदय प्रताप सिंह जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह अंत्योदय समिति के अध्यक्ष अजय द्विवेदी मोर्चा की जिला मंत्री सुमित्रा देवी मुख्य अतिथियों के साथ मंचासीन रहे मंच का संचालन मंडल महामंत्री धीरेंद्र सिंह( मिंटू )के द्वारा किया गया