अनूपपुर जेल उप अधीक्षक और दो प्रहर निलंबित
अनूपपुर :- जिला जेल के मुख्य प्रहरी राय सिंह मरावी और राम कुमार शाक्य को निलम्बन किया गया है, इन पर आरोप है कि इनके द्वारा जेल में बंद कैदियों के परिजनों से पैसे मांगते है जिसका एक वीडियो भी वाइरल हुआ था ।साथ ही बिना सूचना के मुख्यालय से नदारद रहने पर शहडोल जेल अधीक्षक और अनूपपुर के प्रभारी जेल उप अधीक्षक को भी निलंबित किया गया है।