देश के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार आदिवासी महिला की प्रस्तावक बनी शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह
अनूपपुर :- देश के सर्वोच्च पद पर भारतीय जनता पार्टी एनडीए की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार झारखंड की पूर्व राज्यपाल श्रीमती द्रोपदी मुर्मू जो सर्वश्रेष्ठ विधायक का सम्मान भी प्राप्त कर चुकी हैं उन्हें अपना उम्मीदवार घोषित किया गया है। जिनके द्वारा राष्ट्रपति पद हेतु अपना नामांकन 24 जून 2022 को दाखिल किया गया जिसमें प्रस्तावक के रूप में शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह को अपना योगदान देने का अवसर प्राप्त हुआ शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने संसद भवन पहुंचकर उनके नामांकन में प्रस्तावक के रूप में अपना समर्थन दिया। शहडोल संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाली सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने कहा हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के द्वारा एक आदिवासी महिला को सर्वोच्च पद पर विराजमान करने का जो निर्णय लिया गया है इस निर्णय का आदिवासी समाज स्वागत करता है यह केवल भारतीय जनता पार्टी में ही संभव हो सकता है जब किसी आदिवासी महिला को को इतना बड़ा सम्मान प्राप्त हो सका ।सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने नामांकन दाखिले में उपस्थित होकर प्रस्तावक बनी और राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार श्रीमती द्रोपदी मुर्मू को शुभकामनाएं दी ।उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह द्वारा दी गई