सकरा में तालाब में मिली अधेड़ की लाश publicpravakta.com

 


सकरा में तालाब में मिली अधेड़ की लाश



अनूपपुर :-  कोतवाली अंतर्गत ग्राम सकरा के बजरंग तालाब में गुरुवार की दोपहर 50 वर्षीय एक अधेड़ का शव तालाब में उतराते हुआ मृत स्थिति में मिलने की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्यवाही करते हुए मृतक के शव को पी,एम,करा कर परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की । 

इस संबंध में कोतवाली अनूपपुर के उप निरीक्षक प्रवीण साहू ने बताया कि गुरुवार की दोपहर सूचना मिली कि सकरा गांव के बजरंग तालाब में एक व्यक्ति का शव उतराता हुआ दिख रहा है जिस पर मौके में पहुंचकर देखा गया कि ग्राम सकरा के वार्ड नंबर 10 निवासी सतनू बैगा पिता गहनू बैगा जो बुधवार की दोपहर मछली मारने के लिए घर के पास स्थित बजरंग तालाब में गया रहा जो देर रात तक दूसरे दिन घर नहीं पहुंचा जिसकी परिजनों द्वारा तलाश की जा रही थी इस दौरान गुरुवार की दोपहर तालाब में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पानी में उतराता देखने पर कोतवाली अनूपपुर में सूचना दी गई मौके पर पहुंच कर देखा गया,अज्ञात व्यक्ति की शिनाख्त मोहल्ले के ही सतनू बैगा के रूप में होने पर पहचान पंचनामा तथा गवाहों के कथन लेकर मृतक के शव को पी,एम, हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया जहां शुक्रवार की सुबह डॉक्टर द्वारा पी,एम,किए जाने बाद शव के कफन दफन हेतु परिजनों को सौंपा गया है ।

रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget