भालू के हमले से घायल अधेड़ की उपचार दौरान मौत वन विभाग ने दी प्रारंभिक सहायता राशि publicpravakta.com


भालू के हमले से घायल अधेड़ की उपचार दौरान मौत वन विभाग ने दी प्रारंभिक सहायता राशि


 अनूपपुर :- वन परिक्षेत्र जैतहरी के गोबरी बीट अंतर्गत गोबरार नाला में बुधवार की दोपहर लकड़ी काटने गए 62 वर्षीय अधेड़ पर भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल किया था जिसकी देर शाम उपचार दौरान जिला चिकित्सालय अनूपपुर में मौत हो जाने पर पुलिस के द्वारा शव परीक्षण कराने बाद सब के अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंपा,इस दौरान उप वन मंडल अधिकारी अनूपपुर के,वी,सिंह,वन परीक्षेत्र अधिकारी जैतहरी अश्वनी सोनी द्वारा मृतक की पत्नी को प्रारंभिक सहायता के रूप में राशि प्रदान की गई। विवरण में मिली जानकारी अनुसार बुधवार की सुबह 10  बजे थाना जैतहरी अंतर्गत झांईताल गांव के 62 वर्ष दस्सू सिंह पिता लपटू सिंह,पूरन पिता सेमलाल सिंह,लल्लू पिता सेमलाल सिंह,शुक्ला पिता देवान सिंह धनी सिंह महोखी सिंह गांव के आगे गोबरी के जंगल में लकड़ी काटने के लिए गये रहे जहा दोपहर दो बजे के लगभग गोबरी बीट के कक्ष क्रमांक 303 गोबरार नाला के पास अचानक जंगल से निकले एक भालू ने दस्सू सिंह पर हमला कर दिया भालू को देखते ही अन्य साथी अपनी जान बचाकर भाग गए दस्सू सिंह भालू से अकेले ही लडता रहा इस दौरान भालू ने उसके शरीर मे कई जगह मुंह-जबडा तथा नाखूनों से नोच,पकड कर घायल कर दिया जिसकी सूचना जान बचाकर भागे अन्य साथियों द्वारा दिए जाने पर 100 डायल पुलिस वन विभाग जैतहरी की टीम को दिये जाने पर टीम मौके में पहुंचकर गंभीर रूप से घायल दस्सू को 100 डायल के वाहन से उपचार हेतु जिला चिकित्सालय लाया गया जहां ड्यूटी डॉक्टर एन,पी,मांझी,सर्जन कौशिक साकेत,हड्डी रोग विशेषज्ञ के,वी, प्रजापति ने दस्सू का उपचार प्रारंभ किया उपचार दौरान देर शाम दस्सू ने दम तोड़ दिया, जिसे देर रात होने के कारण जिला चिकित्सालय के फ्रीजर में शव को रखा गया घटना की सूचना पर वन मण्डला अधिकारी अननूपपुर डां, ए, ए,असांरी ने वन विभाग के अधिकारियो को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया,गुरुवार की सुबह जिला अस्पताल पुलिस चौकी अनूपपुर के प्रधान आरक्षक मंसाराम सिंह मार्को द्वारा मृतक के शव का पंचनामा कर ड्यूटी डॉक्टर से शव परीक्षण कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंपा।इस दौरान उप वन मंडल अधिकारी अनूपपुर के,वी, सिंह,परिक्षेत्र अधिकारी जैतहरी अश्वनी कुमार सोनी,परिक्षेत्र सहायक जैतहरी आर,एस, सिकरवार,वन्य प्राणी संरक्षण शशिधर अग्रवाल जिला अस्पताल में मौजूद रहे वहीं मृतक के गांव ग्राम झांईताल पहुंचकर मृतक की पत्नी श्रीमती गुल्ली बाई को प्रारंभिक सहायता राशि प्रदान कर शव के अंतिम संस्कार हेतु लकड़ी एवं अन्य सामग्री की व्यवस्था की दस्सू सिंह को घायल करने वाला भालू गोबरी के जंगल में ही चला गया रहा है।

 रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget