कुए में गिरने से युवक की मौत, दूसरे की बची जान publicpravakta.com


जगत विहीन कुआं में गिरने से युवक की मौत, दूसरे की बची जान


अनूपपुर :-  कोतवाली अनूपपुर से 8 कि,मी,दूर स्थित ग्राम जमुड़ी के गांव के गौठियान मोहल्ला में विगत रात अंधेरे में जगत विहीन कुआ में गिरने से एक 38 वर्षीय युवक की मौत हो गई वही एक युवक बाल-बाल बचा।

विवरण में मिली जानकारी अनुसार कोतवाली अनूपपुर अंतर्गत ग्राम जमुडी के गौठियान  टोला में सोमवार की रात गांव में प्रचलित धार्मिक कार्यक्रम बिदरी का आयोजन चौरा में किया गया रहा,जिसमें गाव के काभी लोगो के साथ मोहल्ले के 38 वर्षीय शिशुपाल सिंह पिता बाबूलाल सिंह भी सम्मिलित रहा,देर रात 10-11 बजे के लगभग खाना पीना खाने बाद शिशुपाल अपने चचेरे भाई रामपाल के साथ खेत में बने जगत विहीन कुआं के आस-पास हाथ धोने गया रहा तभी अचानक दोनों लोग अन्धेला होने पर कुआं में गिर गए जिससे शिशुपाल सिंह के सिर में गंभीर चोट आई व वह पानी में डूब गया, वही रामपाल सिंह जो तैरना जानता रहा पानी में तैरते हुये हो-हल्ला करने पर अड़ोस-पड़ोस के लोग पहुंचकर रस्सी से रामपाल को निकाले जो सुरछित है तथा शिशुपाल जो पानी के अंदर रहा की खोजबीन कर देर रात उसे भी पानी से निकाल कर जिला अस्पताल अनूपपुर लाया गया जहां ड्यूटी डॉक्टर द्वारा परीक्षण किए जाने पर शिशुपाल को मृत घोषित करते हुए जिला अस्पताल पुलिस चौकी को घटना की जानकारी दी गई,जिस पर अस्पताल चौकी के प्रधान आरक्षक मंसाराम मार्को द्वारा मंगलवार की सुबह मृतक के परिजनों की उपस्थिति मे मृतक के शव का पंचनामा कर गवाहों के कथन लेने बाद मृतक के शव का ड्यूटी डॉक्टर से पी,एम,कराने बाद कफन दफन हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की।

 रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget