एसटीपी प्लांट चचाई में ठेकेदार की मनमानी से
अपाहिज मजदूर परेशान कलेक्टर से हुई शिकायत
अनूपपुर :- एसटीपी प्लांट चचाई में काम कर रहे अपाहिज मजदूर अतुल राव ने कलेक्टर अनूपपुर को शिकायत पत्र देकर ठेकेदार की मनमानी से अवगत कराते हुए न्याय दिलाए जाने की मांग की है। कलेक्टर अनूपपुर को अतुल राव ने शिकायत पत्र देकर बताया कि एसटीपी प्लांट चचाई जिला अनूपपुर में मजदूरी का कार्य करता हैं। मजदूरों का प्रतिदिन का पूर्ण वेतन 437 रुपए हैं जिसका एक माह में 13110 रुपए होता है। किंतु ठेकेदार द्वारा मात्र 6000 रुपए का भुगतान किया जाता है और शेष राशि उसके द्वारा हड़प ली जाती है।जिससे उसको आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ता है और अपने परिवार का भरण पोषण ठीक प्रकार से नहीं कर पाता।बताया गया कि लगभग 3 माह का मार्च,अप्रैल, मई 2022 का पेमेंट एवं पीएफ अभी तक नहीं दिया गया।जब ठेकेदार से मजदूरी एवं पीएफ की मांग की तो ठेकेदार काम से निकालने की धमकी देता है।अपाहिज मजदूर ने बताया कि पेमेंट के अलावा ईएल,जीएच एवं बोनस सेफ्टी नहीं मिल रही है,वही पेमेंट मांगने एवं शिफ्ट नियम पूर्वक चलाने को कहने पर काम से 28 मई से अभद्र व्यवहार करते हुए प्लांट से निकाल दिया गया।ठेकेदार द्वारा मानसिक रूप से भी प्रताड़ित किया जाता है जिससे मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है।अपाहिज मजदूर को अपशब्द कहकर परेशान किया जाता है। एसटीपी प्लांट चचाई में कार्यरत अपाहिज मजदूर ने कलेक्टर अनूपपुर को पत्र सौंपकर एवं उनसे मिलकर ठेकेदार के विरुद्ध उचित कार्यवाही करते हुए न्याय दिलाने की मांग के साथ ही पेमेंट की राशि एवं विधिवत कार्य में रखने की मांग की है।जिस पर कलेक्टर ने आश्वस्त किया है कि शीघ्र ही कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने इसके संबंध में लेबर अधिकारी को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है।