तेज आंधी के साथ हुई बारिश , पेड़ व बिजली के खंभे टूटे publicpravakta.com

 


तेज आंधी के साथ हुई बारिश , पेड़ व बिजली के खंभे टूटे


अनूपपुर :- जिला मुख्यालय से लगे ग्राम बैरिबान्ध और बरटोला में मानसून की पहली बारिश  तेज आंधी के साथ हुई आंधी और बारिश इतनी तेज थी कि कई पेड़ और बिजली के पोल गिर गए, जहा पेड़ो के टूटकर सड़क में गिरने से अमरकंटक रोड से बरटोला मार्ग अवरुद्ध हो गया और पेड़ो और बिजली के खंभे के टूटने से सड़क पर बिजली के टूटे तार पड़े रहे , गनीमत थी कि आंधी आने के बाद बिजली की सप्लाई बंद कर दी गई थी नही तो कोई गंभीर हादसा हो सकता था । 


कितना खतरनाक है पेड़ो से खींचकर टीसी कनेक्सन देना 


 बिजली विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो में  पेड़ो से तार खीचकर दूर दूर तक बिजली के अस्थाई (टीसी ) और स्थायी कनेक्सन ग्रामीणों को दिए जाते है लेकिन जब बारिश के मौसम में इसी तरह से तेज आंधी चलती है तो पेड़ो के साथ बिजली के तार भी सड़क पर टूट कर गिरते है, बिजली विभाग की लापरवाही से कभी भी गंभीर घटना घट सकती है

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget