मतदान दलों ने सीखीं स्वतंत्र, निष्पक्ष व सुचारू मतदान कराने की बारीकियाँ
प्रथम चरण के प्रशिक्षण के पहले दिन 749 शासकीय सेवकों ने लिया प्रशिक्षण
जिपं. : - सीईओ ने प्रशिक्षणार्थियों से संवाद कर लिया प्रशिक्षण का जायजा
अनूपपुर : - त्रि-स्तरीय पंचायतों के चुनाव मत पत्र व मतपेटी से होंगे। मतदान दल राज्य निर्वाचन आयोग और रिटर्निंग अधिकारी द्वारा जारी किए गए अनुदेशों, निर्देशों और मतदान संबंधी विधि प्रक्रिया का पालन कर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न कराएँ। यह बात मतदान दलों के प्रथम चरण के प्रशिक्षण में शामिल सभी पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी क्रमांक - 1, 2, 3 से कही गई। प्रशिक्षण के दौरान मतदान प्रक्रिया से जुड़ी अन्य बारीकियाँ भी मतदान दलों के प्रथम चरण के प्रशिक्षण में बताई गईं। मतदान दलों के प्रशिक्षण कार्य का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना के निर्देशन पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सोजान सिंह रावत ने प्रशिक्षण का जायजा लिया। उन्होंने प्रत्येक प्रशिक्षण कक्षों में पहुंचकर प्रशिक्षणार्थियों से प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। इस अवसर पर प्रशिक्षण नोडल डीपीसी श्री हेमन्त खैरवाल तथा एपीसी श्री संतोष तिवारी, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर प्राचार्य श्री अजय कुमार जैन, पशु चिकित्सा एवं विस्तार अधिकारी डॉ. योगेश कुमार दीक्षित उपस्थित थे।
शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अनूपपुर में दो पालियों में प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 1ः00 बजे तक व अपरान्ह 2ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक 7 से 11 जून तक प्रथम प्रशिक्षण 10 कक्षों में स्मार्ट टीव्ही द्वारा पॉवर प्वाइंट मोड में मास्टर ट्रेनर द्वारा दिया जा रहा है। आज आयोजित हुए मतदान दलों के प्रथम चरण के प्रशिक्षण में कुल 749 अधिकारी-कर्मचारियों को मतदान कराने की बारीकियाँ सिखाई गईं। प्रथम चरण के प्रशिक्षण के दौरान 51 शासकीय सेवक गैर हाजिर रहे, इन सभी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की गई है।
प्रशिक्षण के दौरान जानकारी दी गई कि पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के लिये अलग-अलग रंग के मत पत्र होंगे। पंच के लिए सफेद, सरपंच के लिये नीला, जनपद पंचायत सदस्य के लिये पीला और जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन के लिये गुलाबी रंग का मत पत्र निर्धारित किया गया है। साथ ही बताया गया कि हर मतदान केन्द्र के लिये दो मत पेटियाँ प्रदान की जायेंगी। पहली मत पेटी भरने पर दूसरी मत पेटी का उपयोग किया जा सकेगा।
प्रथम चरण के प्रशिक्षण में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर प्राचार्य श्री अजय कुमार जैन, पशु चिकित्सा एवं विस्तार अधिकारी डॉ. योगेश कुमार दीक्षित के निगरानी में 22 खण्ड स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा 10 प्रशिक्षण कक्षों में मत पत्र डालने की प्रक्रिया, मतदान केन्द्र और उसके आसपास निर्वाचन विधि लागू करने की प्रक्रिया, मतदान की गोपनीयता बनाए रखना, मतदान सामग्री की सूची व पीठासीन अधिकारी की घोषणा के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही मत पत्र लेखा तैयार करने की प्रक्रिया समेत सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया विस्तार से समझाई गई।
पीठासीन अधिकारियों से कहा गया कि वे मतदान समाप्ति एवं गणना तक न केवल सजग रहें, अपितु मतदान अधिकारियों को उचित मार्गदर्शन भी देते रहें। साथ ही मतदान अधिकारी क्र.-1 से कहा गया कि वे पीठासीन अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें और सुचारू ढंग से मतदान सम्पन्न कराएँ।
मतदान केन्द्रों पर होगी मतों की गिनती
प्रशिक्षण के दौरान जानकारी दी गई कि मतदान प्रातः 7 बजे से शुरू होकर अपरान्ह 3 बजे तक होगा। इसके बाद मतदान केन्द्र पर ही पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन के लिये डाले गए मतों की गिनती की जायेगी। मगर मतदान केन्द्र पर परिणाम घोषित नहीं किए जायेंगे।
प्रथम चरण का प्रशिक्षण 11 जून तक रहेगा जारी
शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अनूपपुर में बुधवार 08 से 11 जून तक प्रथम चरण का प्रशिक्षण जारी रहेगा। प्रत्येक दिवस प्रशिक्षण के लिए दो पालियों में 800 अधिकारी-कर्मचारी नामांकित किए गए हैं।