अनूपपुर नगर पालिका वार्ड पार्षद के 36 अभ्यर्थियों ने नामांकन लिया वापस
अनूपपुर :- राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 में लड़ने वाले अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र वापस लेने की प्रक्रिया अपरान्ह 3 बजे तक रिटर्निग आफीसर द्वारा पूरी कर ली गई है। नगरीय निकाय अनूपपुर में पार्षद पद हेतु 36 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र वापस लिए गए, जिसमें वार्ड क्रमांक 01 से खुशबू राठौर, दुर्गा, पुष्पा गौतम, क्रमांक 02 से गौरीशंकर चौधरी, वार्ड क्रमांक 03 से मो. यूनुस मंसूरी, वसीम अकरम, वार्ड क्रमांक 04 से अजय कुमार खरे, मो. इसराईल, रेहाना बानो, वार्ड क्रमांक 05 से अनीता यादव, नीलम ताम्रकार, मुन्नी नायर, संगीता शिवहरे, वार्ड क्रमांक 06 से सूरज रौतेल, वार्ड क्रमांक 07 से अनवीन गुप्ता, आशीष त्रिपाठी, तौहीद खान, नौशाद खान, मयंक, संतोष अग्रवाल, सिद्धार्थ शिव सिंह, वार्ड क्रमांक 09 से पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा, रूपम सिंह, राकेश, वार्ड क्रमांक 10 से गुडिया बाई दहायत, प्रीति सिंह, वार्ड क्रमांक 11 से धर्मेन्द्र सोनी, महेश प्रसाद गुप्ता, सुरेखा गुप्ता, हरिओम ताम्रकार, वार्ड क्रमांक 12 से सरस्वती केषरवानी, वार्ड क्रमांक 13 से रोशनी तिवारी, वार्ड क्रमांक 14 से सुषमा द्विवेदी, वार्ड क्रमांक 15 से बुद्धसेन पटेल, राघवेन्द्र कुमार, रामाधार शामिल है।