कंचन गजेंद्र सिंह,आदर्श दुबे और पवित्रा धीरेंद्र सिंह सहित 28 ने किया नामांकन दाखिल
अनूपपुर :- में होने वाले नगर पालिका चुनाव के लिए आज 15 में से 12 वार्डो के पार्षद पद के लिए 28 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया जिनमे
वार्ड 1 से पुष्पा गौतम
वार्ड 3 से मो0 रियाज अंसारी, मो0 जामिन
वार्ड 4 से मो0 इसराइल,आदित्य प्रताप सिंह,रेहाना बानो,
वार्ड 6 से शिवप्रसाद कोल,गणेश
वार्ड 7 से संतोष अग्रवाल,मयंक,नौशाद खान
वार्ड 8 से भारती शिवहरे
वार्ड 9 से आदर्श दुबे, मनोज दुबे, राकेश
वार्ड 10 से गुड़िया बाई दहाइत
वार्ड 11 से हरिओम ताम्रकार,रमा मिश्रा, जितेंद्र पाण्डेय, धर्मेंद्र सोनी
वार्ड 13 से पवित्रा सिंह,रोशनी तिवारी
वार्ड 14 से श्रीमती कंचन सिंह , प्रवीण द्विवेदी, सुषमा द्विवेदी
वार्ड 15 से सुभाष चंद्र पटेल,पुरषोत्तम दास कुशवाहा,संपत कुमार पटेल
वार्ड 2 , 5, 12 से कोई भी नामांकन नही हुआ है
नगरीय निकाय पसान
में वार्ड क्र. 02 से 02, वार्ड क्र. 04 से 01, वार्ड क्र. 05 से 01, वार्ड क्र. 06 से 03, वार्ड क्र. 07 से 01, वार्ड क्र. 09 से 01, वार्ड क्र. 12 से 03, वार्ड क्र. 13 से 01, वार्ड क्र. 15 से 01, वार्ड क्र. 16 से 02, वार्ड क्र. 17 से 01, वार्ड क्र. 18 से 01 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए।
नगरीय निकाय डूमरकछार
में वार्ड क्र. 02 से 01, वार्ड क्र. 04 से 02, वार्ड क्र. 08 से 02, वार्ड क्र. 09 से 01 तथा वार्ड क्र. 15 से 01 आवेदन तथा
नगरीय निकाय अमरकंटक
में वार्ड क्र. 14 से 01 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए।
नगरीय निकाय डोला
में वार्ड क्र. 01 से 01, वार्ड क्र. 03 से 01, वार्ड क्र. 04 से 01, वार्ड क्र. 05 से 03, वार्ड क्र. 07 से 01, वार्ड क्र. 09 से 01, वार्ड क्र. 10 से 01, वार्ड क्र. 12 से 01, वार्ड क्र. 13 से 02, वार्ड क्र. 14 से 02 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए।
नगरीय निकाय बनगवॉ
में वार्ड क्र. 01 से 01, वार्ड क्र. 04 से 03, वार्ड क्र. 05 से 03, वार्ड क्र. 06 से 02, वार्ड क्र. 12 से 02, वार्ड क्र. 13 से 01 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए।