जिले में 2200 पंच निर्विरोध निर्वाचित शेष 2217 पंच पद के लिए 5343 प्रत्याशी मैदान में 37 पंच वार्डो में एक भी आवेदन नही
अनूपपुर :- अनूपपुर जिले में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 3 चरणो में सम्पन्न होंगे जिले की 4 जनपद पंचायतों की कुल 277 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद हेतु 1316 सरपंच प्रत्याशी चुनावी मैदान में है,जबकि एक ग्राम पंचायत में सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हुआ है ।
वही जिले भर की ग्राम पंचायतों से 4454 पंच पद में 2200 पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए है ,वही 37 पंच वार्डो से पंच पद हेतु एक भी आवेदन नही आया है जिनमे अनूपपुर जनपद की ग्राम पंचायतो से 26 पंच वार्ड व कोतमा जनपद की ग्राम पंचायतों के 11 पंच वार्ड शामिल है । शेष 2217 पंच पदों के लिए 5343 प्रत्याशी मैदान में है
पुष्पराजगढ़ जनपद क्षेत्र में
जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ में जनपद सदस्य पद हेतु 25 वार्डों में कुल 168 अभ्यर्थी चुनाव लड़ सकेंगे। इसी तरह जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ क्षेत्र की 119 ग्राम पंचायतों के सरपंच पद हेतु कुल 636 अभ्यर्थी चुनाव लड़ सकेंगे। जनपद पुष्पराजगढ़ अंतर्गत कुल 1827 पंच पदों में से 1009 पंच पदों में निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। शेष बचे 818 पंच पदों हेतु 1777 अभ्यर्थी चुनाव लड़ सकेंगे।
जनपद पंचायत जैतहरी क्षेत्र में
जनपद पंचायत जैतहरी में जनपद सदस्य पद हेतु 23 वार्डों में से 01 वार्ड में निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। शेष बचे जनपद सदस्य पद हेतु 22 वार्डों में कुल 108 अभ्यर्थी चुनाव लड़ सकेंगे। इसी तरह जनपद पंचायत जैतहरी क्षेत्र की 78 ग्राम पंचायतों के सरपंच पदों में से 01 सरपंच पद का निर्विरोध निर्वाचन हुआ। शेष बचे 77 सरपंच पदों हेतु 327 अभ्यर्थी चुनाव लड़ सकेंगे। जनपद जैतहरी अंतर्गत कुल 1323 पंच पदों में से 592 पंच पदों में निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। शेष बचे 731 पंच पदों हेतु 1682 अभ्यर्थी चुनाव लड़ सकेंगे।
जनपद पंचायत अनूपपुर क्षेत्र से
जनपद पंचायत अनूपपुर में जनपद सदस्य पद हेतु 17 वार्डों में कुल 80 अभ्यर्थी चुनाव लड़ सकेंगे। इसी तरह जनपद पंचायत अनूपपुर क्षेत्र की 49 ग्राम पंचायतों के सरपंच पद हेतु कुल 205 अभ्यर्थी चुनाव लड़ सकेंगे। जनपद अनूपपुर अंतर्गत कुल 826 पंच पदों में से 346 पंच पदों में निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। शेष बचे 454 पंच पदों हेतु 1425 अभ्यर्थी चुनाव लड़ सकेंगे।
जनपद पंचायत कोतमा के क्षेत्र से
जनपद पंचायत कोतमा में जनपद सदस्य पद हेतु 10 वार्डों में कुल 62 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 4 आवेदन निरस्त हुए हैं तथा एक अभ्यर्थी द्वारा आवेदन वापस लिया गया है। इस तरह कुल 10 वार्डों हेतु 57 प्रत्याशी जनपद सदस्य पद हेतु चुनाव में अभ्यर्थी होंगे। इसी तरह जनपद पंचायत कोतमा क्षेत्र की 31 ग्राम पंचायतों के सरपंच पद हेतु कुल 148 अभ्यर्थियों के आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 2 आवेदन निरस्त तथा 5 आवेदन वापस लिए गए हैं। इस तरह कुल 31 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद हेतु 141 प्रत्याशी सरपंच पद के अभ्यर्थी होंगे। जनपद कोतमा अंतर्गत कुल 478 पंच पद हेतु 741 लोगों ने अभ्यर्थी के रूप में नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए, जिनमें 5 आवेदन निरस्त हुए हैं तथा 24 प्रत्याशियों ने अपना आवेदन वापस लिया है। 11 पंच पदों के वार्डों में किसी भी तरह के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नहीं हुए। पंच पद हेतु 253 अभ्यर्थी निर्विरोध पंच निर्वाचित हुए हैं। इस तरह अब पंच पद के बचे 214 वार्डों में 459 पंच पद के अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है।
निर्विरोध जनपद सदस्य चुनी गई सुषमा
जिले के जनपद पंचायत जैतहरी के वार्ड क्र. 22 से महिला सषक्तिकरण एवं एकता का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया गया है। यहां ग्रामीणों ने एकजुटता का परिचय देते हुए जनपद सदस्य वार्ड 22 की निवासी श्रीमती सुषमा कोल पति प्रीतम कोल को अगले पांच वर्षो के लिए बिना किसी प्रतिस्पर्धा के जनपद सदस्य की कमान सौंप दी है।