वार्ड पार्षद के लिए अनूपपुर में 2 तथा बनगवॉ में 3 एवं पसान में 2 आवेदन हुए दाखिल
अभ्यर्थिता हेतु 91 लोगों ने प्राप्त किए नाम निर्देशन पत्र
अनूपपुर : - नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 के तहत नगरीय निकाय अनूपपुर के पार्षद पद के अभ्यर्थिता हेतु 24, नगरीय निकाय पसान के पार्षद पद के अभ्यर्थिता हेतु 09, नगरीय निकाय अमरकंटक के पार्षद पद के अभ्यर्थिता हेतु 10, नगरीय निकाय डोला के पार्षद पद के अभ्यर्थिता हेतु 09, नगरीय निकाय डूमरकछार के पार्षद पद के अभ्यर्थिता हेतु 10, नगरीय निकाय बनगवॉ के पार्षद पद के अभ्यर्थिता हेतु 29 लोगों द्वारा विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नाम निर्देशन पत्र संबंधित रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय से प्राप्त किए गए हैं। आज जिले के नगरीय निकाय अनूपपुर में वार्ड क्र. 09 से 02 नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग ऑफीसर सुश्री सोनिया मीना के समक्ष उपस्थित होकर दाखिल किए गए। जिले के नगरीय निकाय बनगवॉ में वार्ड क्र. 15 से 01 तथा वार्ड क्र. 04 से 02 एवं नगरीय निकाय पसान में वार्ड क्र. 03 एवं 06 से एक-एक नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए।