अनूपपुर नगर पालिका चुनाव में
वार्ड 12 से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी ने नामांकन लिया वापस
चुनाव लड़ने से पहले ही हुई कांग्रेस की पहली हार
अनूपपुर :- अनूपपुर नगर पालिका चुनाव में सह मात का खेल जारी है टिकट वितरण से पहले कांग्रेस ने वार्ड 13 से वरिष्ठ भाजपा नेता ने कृष्णानन्द द्विवेदी को पार्टी में शामिल करवाया तो भाजपा ने अगले ही दिन वार्ड 7 से वरिष्ठ कांग्रेसी संतोष अग्रवाल के बेटे पंकज अग्रवाल और बहू सोनल अग्रवाल को पार्टी में शामिल करवाकर नहले पे दहला मारा और आज नामांकन वापस लेने के आखरी दिन कॉग्रेस के वार्ड 12 की अधिकृत प्रत्याशी सरस्वती केशरवानी ने अपना नामांकन वापस ले लिया इस । इसे कांग्रेस के चुनावी मैदान में जाने से पहले पार्टी की बड़ी हार मानी जा रही है । और पटरी के टिकट वितरण में विवादों की कलई भी खुलने लगी है ।