प्रमोद सोनी ने वार्ड 11 से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में किया नामांकन , बिगड़ सकते है कांग्रेस और भाजपा के समीकरण
अनूपपुर :- नगरपालिका चुनाव में फार्म भरने के आखिरी दिन अनूपपुर कलेक्टर कार्यालय में काफी भीड़ देखने को मिली नगरपालिका चुनाव में वार्ड़ नं. 11 से प्रमोद कुमार सोनी ने आज अपने समर्थकों के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुँच कर निर्दलीय प्रत्याशी रूप में अपना नामांकन दाखिल किया प्रमोद सोनी के वार्ड़ नं. 11 से नामांकन दाखिल करने के कारण वार्ड का चुनाव काफी संघर्ष पूर्ण हो गया है श्री सोनी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता स्व. रामेश्वर सोनी के सुपुत्र है। वार्ड़ में इनकीं काफी अच्छी पकड़ होने के कारण कांग्रेस और भाजपा के साथ इनका कड़ा मुकाबला होने की संभावना है। इनके चुनाव लड़ने को लेकर भाजपा और कांग्रेस हल्के में लेने की भूल नही कर सकते । यह देखने लायक होगा कि वार्ड़ नं. 11 में कितने प्रत्याशी आखिरी तक मैदान में डटे रहते हैं, आज आखिरी दिन कांग्रेस भाजपा से टिकट के दावेदार एवं निर्दलीय प्रत्याशी वार्ड़ पार्षद के लिए फार्म भरते देखे गए भाजपा के द्वारा अनूपपुर जिला के डूमर कछार, डोला, वनगंवा एवं अमरकंटक नगरपरिषद की प्रत्याशी कि सूची जारी कर दी मगर अनूपपुर और पसान में काफी घमासान होने के कारण अभी तक पार्टी नाम तय नही कर पा रही है। कांग्रेस की भी सूची अभी तक जारी नही हो पाई है।