108 एंबुलेंस चालक की जैतहरी में ओमनी कार की ठोकर से मौत
अनूपपुर :- जैतहरी नगर के राठौर चौक में सोमवार की दोपहर 108 एंबुलेंस का चालक जो मेन रोड के किनारे वाहन खड़ा कर टायर को चेक कर रहा था तभी वेंकटनगर की ओर से आई एक ओमनी कार के चालक द्वारा तेज लापरवाही से वाहन चलाते हुए एंबुलेंस चालक को बुरी तरह ठोकर मारने पर उपचार दौरान जिला चिकित्सालय अनूपपुर में मौत हो गई, घटना की सूचना पर पुलिस द्वारा लापरवाह ओमनी के चालक को वाहन सहित पकड़ कर लिया है।
विवरण में मिली जानकारी अनुसार जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम लपटा निवासी 35 वर्षीय प्रवीण पाल पिता बालसुध पाल जो सीएचसी जैतहरी में 108 एंबुलेंस का वाहन चालक है वह सोमवार की दोपहर जैतहरी के राठौर चौक मेंन रोड के किनारे एंबुलेंस खड़ा कर टायर चेक कर रहा था,इसी दौरान वेंकटनगर की ओर से तेज गति से आ रही ओमनी कार का चालक द्वारा ठोकर मार दी जिससे प्रवीण पाल के शरीर में अनेकों जगह गंभीर चोट आने पर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया जहां प्रवीण की मौत हो जाने पर ड्यिूटी डॉक्टर की सूचना पर जिला अस्पताल पुलिस चौकी की पुलिस द्वारा मृतक के शव का पंचनामा कर शव परीक्षण कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौप कर जांच प्रारंभ की है। वहीं पुलिस द्वारा आरोपी ओमनी के चालक को वाहन सहित गिरफ्तार कर कार्यवाही प्रारंभ की है।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर