पुनः अहिरगवा क्षेत्र में पहुंचा तीन हाथियों का समूह
अनूपपुर :- तीन हाथियों का समूह शहडोल जिले के शहडोल वन क्षेत्र अंतर्गत पथखई बीट के दलान इलाके में शनिवार की रात ग्रामीणों के खेत बाड़ियों में लगे कटहल,आम महुआ तथा बाडियो मे लगे पेडो, अनाज को अपना आहार बनाते हुए खाने की तलाश में 2-3 कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचाते हुए कुछ किलोमीटर दूर चलने बाद रविवार की सुबह अनूपपुर वन मंडल के अहिरगवा वन क्षेत्र अंतर्गत अहिरगवा बीट के चौकी के पीछे जंगल में कक्ष क्रमांक 60 में रविवार की दिन आराम कर रहे हैं हाथियों के समूह के पुनः अहिरगवा क्षेत्र आने पर वन विभाग का अमला हाथियों के समूह पर निगरानी बनाए हुए हैं तथा ग्रामीणों को हाथियों को देखने के चक्कर में जंगल या जंगल से अन्य सामग्री लकड़ी तथा वनोपज देने जाने को मना किया गया है इस दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी अहिरगवा अविचल त्रिपाठी परिक्षेत्र सहायक अहिरगवा राजू केवट वनरक्षकों सुरक्षा श्रमिकों के साथ सतत निगरानी कर रहे हैं अब तक हाथियों के समूह के शांतिपूर्ण तरीके से स्वच्छंद विचरण के कारण किसी भी तरह की नुकसानी की सूचना नहीं है।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर