अंबिकापुर से नागपुर चलने वाली बस को सांसद ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
अनूपपुर :- शहडोल संसदीय क्षेत्र के सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह के द्वारा 23 मई 2022 को जमुना कॉलरी के शासकीय हाई स्कूल के पीछे टैक्सी स्टैंड में आयोजित अंबिकापुर से नागपुर स्टार एंड नफीस कंपनी की स्पेशल बस सेवा के शुभारंभ के अवसर पर कार्यक्रम में पहुंच कर बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।राजपूत टूर एंड ट्रेवल्स जमुना कॉलेज के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह विधायक प्रतिनिधि उदय प्रताप सिंह भाजपा जिला उपाध्यक्ष राम अवध सिंह मंडल अध्यक्ष सिद्धार्थ त्रिवेदी लाल बहादुर जयसवाल सुषमा जोशी एवं बस के संचालक शोएब अख्तर ,प्रमोद सिंह मंचासीन रहे अतिथियों का स्वागत उपरांत शहडोल सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा अंबिकापुर से नागपुर तक यात्रा पूरी करने के लिए लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है हम जनहित को देखते हुए अंबिकापुर से नागपुर तक बस सेवा का संचालन करने हेतु बस संचालक को निर्देशित किया। वह हमारे क्षेत्र से बस का संचालन करें जिससे कि आवागमन की सुविधा में बस की भी सुविधा जनता को मिल सके इस बस के चलने से क्षेत्र के लोगों को आवागमन की दिशा में बड़ा लाभ प्राप्त होगा जितने ही ज्यादा क्षेत्र से आवागमन की सुविधा होगी उतना ही बेहतर जनता के लिए होगा सांसद ने स्टार कंपनी के बस संचालक शोएब अख्तर को मंच के माध्यम से अनूपपुर जिले से पवित्र नगरी श्री राम धाम अयोध्या तक बस सेवा चलाने की भी बात कही ।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अशोक लाल लाल बहादुर जयसवाल सुखविंदर सिंह कैसर अली धीरेंद्र सिंह रोशन प्रजापति सुरेश गुप्ता महेश द्विवेदी अंकित शुक्ला सुरेश शर्मा जितेंद्र रजक रणविजय सिंह राकेश पुरी अरुण पांडे शारदा रूपेश सिंह शारदा द्विवेदी रीता सिंह मीनू तिवारी चंदन परहुवा हुआ अमीन अहमद दुर्गा चौहथा रंजीत नामदेव अमित गुप्ता सचिन जयसवाल हसन अंसारी मनोज सिंह ललन सिंह तथा अन्य सैकड़ों की संख्या में जनप्रतिनिधि समाजसेवी उपस्थित रहे मंच का संचालन राजेश सिंह द्वारा किया गया एवं आभार प्रकट भाजपा नेता लाल बहादुर जायसवाल द्वारा किया गया