तीन हाथियों का समूह वन परिक्षेत्र अहिरगवा के कठौतिया के बोकरामार जंगल में पहुँचा publicpravakta.com


तीन हाथियों का समूह वन परिक्षेत्र अहिरगवा के कठौतिया के बोकरामार जंगल में पहुँचा


अनूपपुर :- तीन हाथियों का समूह वन परीक्षेत्र बुढार से विचरण कर अनूपपुर जिले के वन परिक्षेत्र अहिरगवा के कठौतिया पूर्व जंगल के कक्ष क्रमांक 88 में शुक्रवार की सुबह पहुंच कर बोकरामार जंगल में विश्राम कर रहा है ज्ञातव्य है कि तीन हाथियों का समूह विगत 2 माह से छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा से मध्य प्रदेश के आनूपपुर एवं शहडोल जिले के  बुढार वन परिक्षेत्रों के ग्रामीण एवं वन क्षेत्रों में निरंतर विचरण कर ग्रामीणों के कच्चे मकानों खेत-वाड़ी को नुकसान पहुंचा कर निरंतर विचरण में है 4 दिन पूर्व यह तीन दन्तैल हाथियों का समूह सब 17 दिन छ,ग,राज्य के मरवाही वन परीक्षेत्र में विचरण करने बाद अनूपपुर जिले के जैतहरी,कोतमा,अनूपपुर वन परिक्षेत्रों से विचरण करता हुआ गुरुवार की सुबह शहडोल जिले के बुढार वन क्षेत्र अंतर्गत बंगवार कालरी में पहुंचा रहा जो पूर् दिन आराम करने बाद देर शाम बंगवार कॉलरी के नाला को पार कर सिरोंजा के जंगल से राजेंद्र कॉलरी के कॉलोनी के पीछे से होता हुआ शुक्रवार की सुबह कठई-कोदवार में दो घरों को नुकसान पहुंचा कर अनूपपुर जिले अहिरगवा वन परिक्षेत्र के पूर्व कठोतिया के जंगल में पहुंचा है जो पूरे दिन जंगल मे आराम कर रहा है हाथियों के समूह के निरंतर विचरण करने से वन विभाग,पुलिस विभाग तथा प्रशासन के लोग निरंतर नजर बनाए हुए हैं वही ग्रामीणों को सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है हाथियों का समूह देर शाम किस इलाके में विचरण करेगा यह देर शाम होने के बाद ही पता चल सकेगा ऐतियात तौर पर पूर्व कठौतिया जंगल के चारों ओर के ग्रामों तथा टोलो में मुनादी कराई जा कर नजर रखी जा रही है।

रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget