मोबाइल दुकान मे लगी आग दुकान में लाखो का  रखा सामान जलकर खाक publicpravakta.com

 



मोबाइल दुकान मे लगी आग

दुकान में लाखो का  रखा सामान जलकर खाक


अनूपपुर/राजेन्द्रग्राम  :- थाना राजेंद्रग्राम मुख्यालय के बस स्टैंड में स्थित न्यू जायसवाल मोबाइल दुकान में दिनांक 9 मई 2022 को रात लगभग 9:30 बजे आग लग जाने से दुकान में रखा सामान जलकर खाक हो गया। दुकानदार भूपेन्द्र जयसवाल पिता शिवरतन जयसवाल उम्र 33 वर्ष निवासी मौहारी थाना राजेंद्रग्राम द्वारा थाने में आकर लेख कराया गया कि दिनांक 9 मई 2022 रात करीब 9:20 बजे 9:30 बजे दुकान बंद करके ग्राम मौहारी जा रहा था। जैसे ही  धीरू टोला पहुंचा तो दीपक दुबे द्वारा मोबाइल से जानकारी दी गई कि तुम्हारी मोबाइल की दुकान में आग लग गई है उसमें से धुआं निकल रहा है। मैंने आकर देखा दुकान में आग लगी हुई है ताला खोलकर वहां मौजूद दीपक दुबे गिन्नी यादव के सहयोग से आग को बुझाया गया आग लगने से दुकान में रखे एंड्राइड मोबाइल 25 नग कीपैड मोबाइल 10 नग एलईडी 1 नग लैपटॉप एक नग इनवर्टर बैटरी 1 नग   मोबाइल बिल ग्राहकों लाखो के बने हुए पुराने मोबाइल एवं अन्य कई इलेक्ट्रॉनिक सामान जल गए। जिसके कारण काफी लाखो रुपयों का नुकसान हुआ है दुकानदार ने शंका जाहिर करते हुए बताया कि दुकान के अंदर बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी सूचना पर राजेंद्रग्राम पुलिस द्वारा आगजनी क्रमांक 08/ 2022 कायम कर जांच में लिया गया है।



एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget