अनूपपुर, पसान एवं अमरकंटक नगरीय निकाय के वार्ड आरक्षण की कार्यवाही आज
अनूपपुर : - नगरपालिका आम निर्वाचन 2022 के प्रायोजन से मध्यप्रदेश नगरपालिका अधिनियम 1961 की धारा 29 की उपधारा (1) एवं मध्यप्रदेश नगरपालिका (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं) का आरक्षण नियम 1994 के तहत अनूपपुर जिले की नगरपालिका परिषद अनूपपुर, नगरपालिका परिषद पसान व नगर परिषद अमरकंटक के वर्ष 2022 में होने वाले निर्वाचन के लिए वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही कलेक्ट्रेट कार्यालय अनूपपुर के सभाकक्ष में मंगलवार 24 मई 2022 को आयोजित की जाएगी, जिसके अनुसार नगरपालिका अनूपपुर के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही दिन के 11 बजे से, नगरपालिका परिषद पसान के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही अपरान्ह 1 बजे से तथा नगर परिषद अमरकंटक के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही अपरान्ह 3 बजे से आयोजित की जाएगी। उक्ताशय की जानकारी देते हुए कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने बताया है कि आरक्षण की कार्यवाही सम्पन्न कराने हेतु प्रभारी अधिकारी तथा सहयोगी अधिकारी-कर्मचारियों को आरक्षण की कार्यवाही सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।