अमरकंटक ताप विद्युत गृह के नर्सरी में लगी आग
फायर ब्रिगेड मौके पर
अनूपपुर/चचाई :- अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई के नर्सरी में लगी भयानक आग नगरपालिका जैतहरी का फायर गाड़ी पॅहुच चुकी है अमरकंटक ताप विद्युत गृह की 2 गाडियां भी कार्य में लगी है कोयला का आवागमन प्रभावित हुआ है। आग नजदीक में 22 नंबर तक आ गया है। नर्सरी के पास होता है कोयला का स्टाक आग पर काबू न पाया गया लाखों का नुकसान हो सकता है ।