कांग्रेस संगठन से बयान देने का अधिकार किसी को नहीं-फुन्देलाल सिंह मार्को
कांग्रेस के लोग ना हो भ्रमित
अनूपपुर :- जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फुन्देलाल सिंह मार्को ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि कांग्रेस संगठन से संबंधित किसी भी तरह का बयान देने का अधिकार संगठन के किसी भी पदाधिकारी को और कार्यकर्ता को नहीं है।उन्होंने कहा कि पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव को लेकर लोगों को भ्रमित करने संबंधित जो बयान सामने आ रहे हैं उन पर नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को इसकी जानकारी दी जाएगी।उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय कमलनाथ जी ने किसी को भी अनूपपुर जिला कांग्रेस कमेटी का बयान देने के लिए अधिकृत नहीं किया है और किसी के द्वारा अपने मनमर्जी से बयान जारी कर पार्टी टिकट के संबंध में जो बयानबाजी की जा रही है वह पूरी तरह से निराधार है।उन्होंने कहा कि प्रदेश संगठन से जो भी निर्देश प्राप्त होंगे उसकी जानकारी समस्त कांग्रेस जनों को दी जाएगी और उसके बाद चुनाव संबंधी कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने कांग्रेश संगठन के लोगों से अपेक्षा की है की संगठन की गरिमा के खिलाफ किसी तरह की बयानबाजी देकर विवादास्पद स्थिति निर्मित नहीं करें अन्यथा अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।