60 वर्षीय विकलांग पुरुष की हुई हत्या
अनूपपुर/अमरकंटक :- थाना अंर्तगत वार्ड क्रमांक 8 जमुना दादर में 60 वर्षीय विकलांग पुरुष की हत्या हो गई है पुलिस के मुताबिक म्रतक नारायण सिंह धुर्वे के सर पर धारदार हथियार से कई बार हमला करने से मौत हुई होगी ऐसा अनुमान है । हत्या की सूचना के बाद मौके पर अमरकंटक पुलिस पहुच गई है और शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही कर रही है, हत्या के आरोपी और कारणों का पता लगाने में पुलिस प्रयाश कर रही है ।