24 अतिक्रमणकारियों पर बड़ी कार्यवाही
2 करोड़ की भूमि पर चला बुलडोजर
अनूपपुर/कोतमा :- दिनांक 7 मई 2022 को ग्राम बहेराबांध तहसील कोतमा में 24 अतिक्रमणकारियों पर लगभग 8 हेक्टेयर सरकारी भूमि जिसकी अनुमानित क़ीमत लगभग 2 करोड से अधिक की बताई जा रही है जिसे अतिक्रमणकारियों से सरकारी भूमि को मुक्त कराया गए मौके में एस डी एम कोतमा एम आर कोल नायब तहसीलदार आर के सिंह पटवारी आशीष मिश्रा रामबदन चौधरी प्रणव पाठक नरेश सोनी एवं बिजुरी कोतमा संयुक्त पुलिस टीम महिला पुलिस टीम भी रही उपस्थित रही।