पत्थरो से भरा 2 ट्रक जप्त, पुलिस ने किया मामला दर्ज
अनूपपुर/पुष्पराजगढ़ :- पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजेंद्रग्राम के पास ग्राम बधार पत्थर खदान से चोरी कर अवैध रूप से बोल्डर (पत्थर) अनूपपुर क्रेशर ले जाया जा रहा है. एसपी के निर्देश में राजेंद्रग्राम पुलिस ने ग्राम लांघा टोला पटना के पास डंपर क्रमांक MP18 GA 2467 और MP18 GA 1907 दोनों डंपर को रोककर जांच करने पर बोल्डर पत्थर लोड होना पाया गया।
डंपर चालक मुकेश यादव पिता शिवचरण यादव उम्र 22 वर्ष निवासी गोलंदा थाना धनपुरी और कुंवर सिंह गोड़ उम्र 34 वर्ष निवासी बैरीबांध थाना कोतवाली अनूपपुर से पूछताछ की गई. मौके पर कोई भी दस्तावेज बोल्डर (पत्थर) लोड कर परिवहन करने का टी पी कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया।
इन दोनों वाहनों में लोड पत्थर बोल्डर की कीमत 20 लाख 40 हजार आंकी गई है. जिसे जब्त कर लिया गया है. अपराध क्रमांक 171/22, 172/22, धारा 379, 414, 34 ता. हि. 4/21 खनिज अधिनियम 130(3)177, 146/196, 3/181 मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत आरोपी चालक और वाहन स्वामी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।