वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियन के 18 वे विश्व स्तरीय कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए हरिद्वार सिंह इटली के लिए हुए रवाना publicpravakta.com


वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियन के 18 वे विश्व स्तरीय कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए हरिद्वार सिंह इटली के लिए हुए रवाना


कामरेड हरिद्वार सिंह प्रांतीय अध्यक्ष एटक( मध्य प्रदेश) एवं केंद्रीय महासचिव एटक एसईसीएल 


अनूपपुर/जमुना कोतमा :- अनूपपुर वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियन के 18 वे विश्व स्तरीय कॉन्फ्रेंस 6 से 8 मई 2022 तक इटली की राजधानी रोम मैं आयोजित होने जा रहा है भारत से 4 प्रतिनिधि भाग लेंगे जिसमें कामरेड हरिद्वार सिंह ,कामरेड सी एच  वेंकटचलम, कामरेड वहीदा निजाम, कामरेड अमिया मोहंती ,कॉन्फ्रेंस में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे दुनिया के बहुत सारे देशों के नेतागण भाग लेंगे इटली की सभ्यता बहुत पुरानी है उसके बगल में वेटिकन सिटी जहां पोप रहते हैं देखने का मौका मिलेगा रोम से स्वीटजरलैंड लगभग 1 घंटे के हवाई जहाज से दूरी पर है मौका मिला तो वहां भी जाया जा सकता है भारत में नस्ल आधारित राजनीति करने की कोशिश की जा रही है नफरत फैलाई जा रही है सुनियोजित तरीके से भाईचारा को कमजोर करने का प्रयास किया जाता है नस्ल आधारित राजनीति कितनी खतरनाक होती है इस बात से समझा जा सकता है के हिटलर के निर्देश पर 60 लाख यहूदियों को यात्ना देकर जर्मनी में मरवा दिया गया था। हिटलर दुनिया से मानवता एवं इंसानियत तो हमेशा के लिए दफन कर क्रूरता पूर्वक शासन करना चाहता था पूंजीवादी देश बट गए थे ऐसी स्थिति में सोवियत संघ की लाल सेना ने हिटलर की फौज का बहादुरी से मुकाबला किया और 30 अप्रैल 1945 को लाल सेना के डर से हिटलर और उसकी प्रेमिका आत्महत्या कर लिया हिटलर की सेना या तो मारी गई या भाग गए और तब दुनिया का यह स्वरूप दिख रहा है भारत में तीन कृषि कानून लागू कर किसानों के जीवन में आग लगाने का मंसूबा रखने वाले केंद्र सरकार किसानों के आंदोलन के आगे घुटना टेक दिया मजदूरों ने अपने 100 साल के इतिहास में जो कानून हासिल किया था मौजूदा सरकार उस कानून को खत्म कर मालिक पक्षी कानून बना दी है पूंजीपतियों के हितों की रक्षा के लिए आतुर सरकार मजदूरों को तबाह करना चाहती है सार्वजनिक क्षेत्र को कौड़ियों के भाव बेच रही है असंगठित मजदूरों का बड़े पैमाने पर शोषण हो रहा है हमें यदि सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों का सामना करना होगा ऐसी स्थिति में वर्ल्ड फेडरेशन आफ ट्रेड यूनियन की कॉन्फ्रेंस में दुनिया के मजदूर संगठन के प्रतिनिधि अपने विचार रखेंगे चिंतन मंथन करेंगे दुनिया के मजदूरों के दिशा और दशा के बारे में जानने का मौका मिलेगा एटक मध्य प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष कामरेड हरिद्वार सिंह ने कहा की किताबों के माध्यम से टीवी एवं न्यूज़ चैनलों के माध्यम से अखबारों से किताबों से दुनिया को समझा जाता है अब कान्फ्रेंस में करीब से दुनिया के मेहनतकश की हालत तो समझने का मौका मिलेगा उन्होंने कहा 102 वर्ष की भारत की सबसे पुरानी ट्रेड यूनियन ने विश्व मजदूर संगठन के कान्फ्रेंस के लिए उनके नाम का चयन किया निश्चित रूप से अपने श्रम संगठन का आभारी हूं कोयला मजदूरों के हालात पर भी चर्चा करेंगे कैसे सुयोजित तरीके से कोयला खदान का निजी करण किया जा रहा है कोल इंडिया को टुकड़ों टुकड़ों में बांटने का प्रयास किया जा रहा है ठेका मजदूरों का शोषण कैसे हो रहा है इन सवालों पर भी चर्चा करेंगे कामरेड हरिद्वार सिंह ने कहां जीवन पर्यंत मजदूरों के लिए संघर्ष करता रहूंगा विचारधारा से कभी समझौता नहीं कर सकता मजदूर हित ही उनका सबसे बड़ा धर्म है एटक मध्य प्रदेश एवं एसईसीएल के हजारों कार्यकर्ताओं के परिश्रम का मुझे प्रतिफल मिला है मैं उनका शुक्रगुजार हूं बहुत सारे हमारे मित्र तो संगठन में हैं किंतु उनकी सद्भावना हमारे साथ है उनका भी शुक्रगुजार हूं हमारी पूरी कोशिश रहती है की उनके संपर्क में कोई भी तकलीफ लेकर आए अपनी क्षमता अनुसार उसका निराकरण कर सकूं

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget