पुष्पराजगढ जनपद सी ई ओ राजेन्द्र त्रिपाठी और कोतमा तहसीलदार ईश्वर प्रधान सहित 11 अधिकारियों पर कलेक्टर ने लगाया जुर्माना publicpravakta.com


पुष्पराजगढ जनपद सी ई ओ राजेन्द्र त्रिपाठी और कोतमा तहसीलदार ईश्वर प्रधान सहित 11 अधिकारियों पर कलेक्टर ने लगाया जुर्माना


शिकायत नॉट अटेण्ड पाए जाने पर कलेक्टर ने 11 अधिकारियों पर लगाया 3600 का जुर्माना


अनूपपुर : - सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर शिकायतों के नॉट अटेण्ड पाए जाने पर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा जिले के विभिन्न विभागों के 11 अधिकारियों को प्रति प्रकरण के मान से दण्ड अधिरोपित कर 3600 रुपये का जुर्माना लगाया है, जिसके तहत सहकारिता विभाग के सांख्यिकीय अधिकारी श्री बालकरण तिवारी पर 03 प्रकरणों में 600 रुपये, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी पर 01 प्रकरण में 200 रुपये तथा 3 प्रकरणों में 600 रुपये, तहसीलदार कोतमा श्री ईश्वर प्रधान पर 02 प्रकरणों में 400 रुपये, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री जगमोहन दास माझी पर 2 प्रकरणों में 400 रुपये, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोतमा श्री मायाराम कोल पर एक प्रकरण में 200 रुपये, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के बीएमओ कोतमा डॉ. के.एल.दीवान पर 01 प्रकरण में 200 रुपये, पीडब्ल्यूडी के अनुविभागीय अधिकारी श्री बी.डी. माझी पर 01 प्रकरण में 200 रुपये, जनपद पंचायत अनूपपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री ऊषा किरण गुप्ता पर 01 प्रकरण में 200 रुपये, ऊर्जा विभाग के कनिष्ठ अभियंता अमरकंटक श्री विवेक चौहान पर 02 प्रकरणों में 200 रुपये एवं ऊर्जा विभाग के ही कनिष्ठ अभियंता राजेन्द्रग्राम श्री लखन सोनी पर 01 प्रकरण में 200 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। संबंधितों को निर्देशित किया गया है कि 12 मई 2022 तक अधिरोपित जुर्माना राशि अनिवार्य रूप से जिला रेडक्रास सोसायटी अनूपपुर के खाते में जमा करना सुनिश्चित करें।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget