अवैध खनन एवं परिवहन पर ठोस कार्रवाई करें कलेक्टर- सुश्री सोनिया मीना
खनिज संबंधी जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में संपन्न
अनूपपुर : - खनिज संबंधी जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में विगत दिवस कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में वनमंडलाधिकारी अनूपपुर डॉ ए अंसारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक राजन, खनि अधिकारी सुश्री आशालता वैद्य एवं एस.ई.सी.एल. जमुना कोतमा/सोहागपुर/हसदेव क्षेत्र के अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक के दौरान वनमण्डलाधिकारी अनूपपुर द्वारा वन क्षेत्र अंतर्गत संचालित कोयला खदानों में उत्पादन तथा वन उपकर से सम्बंधित चर्चा की गई। एस.ई.सी.एल. से सम्बंधित प्रशासनिक कार्य हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किये जाने के सम्बंध में एसईसीएल प्रबंधन के उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में जिन खदानों में उत्पादन कार्य बन्द हो चुका है उनमें अवैध उत्खनन की प्राप्त शिकायतों पर कार्यवाही कर रोकथाम किये जाने के सम्बंध में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा एस.ई.सी.एल. प्रबंधन के अधिकारियों को निर्देश दिये गए। कलेक्टर सुश्री मीना ने खनिज के अवैध उत्खनन तथा परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने सम्बन्धी निर्देश दिए गए।