आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित अनूपपुर का निर्वाचन निर्विरोध संपन्न
रामनाथ पटेल अध्यक्ष, गजेन्द्र सिंह व सीताराम पटेल बने सदस्य
आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित अनूपपुर में बनी आपसी सहमति
अनूपपुर :- आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित अनूपपुर में संचालक मंडल के सदस्य हेतु निर्वाचन 26 अप्रेल को होना था, 26 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था, चुनाव संपन्न होने के पहले ही आपसी सहमति बनाई गई और निर्विरोध के रूप में चुनाव को संपन्न कराने के लिए विचार किया गया, जिसके बाद नामांकन वापसी के दौरान 15 नामांकन वापस ले लिय गये और ११ सदस्य चयनित कर निर्विरोध चुनाव संपन्न करा दिया गया।
आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित अनूपपुर के संचालक मंडल सदस्य हेतु 19 अप्रैल को नामांकन दाखिल किया गया था, जिसका निर्वाचन 26 अप्रैल को संपन्न होना था, निर्वाचन के लिए 26 नामांकन होने के कारण चुनाव होना था, लेकिन मंत्री बिसाहूलाल सिंह व जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम के प्रयास से 15 नामांकन फार्म वापसी के दौरान उम्मीदवारों ने वापस ले लिया और 11 सदस्य के नामांकन दाखिल रहे, जिससे चुनाव निर्विरोध संपन्न हो गया।
यह हुए निर्वाचित
संचालक मंडल सदस्य के रूप में रामनाथ पटेल, गजेंद्र सिंह, राकेश कुमार पटेल, कौशल प्रसाद पटेल, सीताराम पटेल, सूरज प्रसाद पटेल, नर्मदा प्रसाद पटेल, सतेन्द्र सिंह, श्रीमती जीरा बाई, श्रीमती गीता देवी, कमलेश सिंह के रूप में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के रिटर्निंग अधिकारी ने उम्मीदवारों की सूची जारी की। जिसके बाद आपसी समन्वय के माध्यम से पूर्व अध्यक्ष रामनाथ पटेल को एक बार फिर अध्यक्ष के रूप में चुना गया, जो सहकारी समिति में तीसरी बार अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित होंगे। लगातार उन्होने किसानों के हित में अनेकों कार्य व समिति को संचालित करने में अपना बखूबी योगदान दिया है, इसलिए उन्हे एक बार फिर समिति का कमान दिया गया है।
जिलाध्यक्ष ने की सराहना
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम ने समिति के अध्यक्ष रामनाथ पटेल व सभी सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारी पार्टी सभी का सम्मान करती है, यह निर्वाचन निर्विरोध पूरे मध्यमप्रदेश में हमारी एकता का संदेश बनेगा, हमारी पदाधिकारियों में रामअवध सिंह, सिद्वार्थ शिव सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह परिहार, अनिल पटेल, पुरूषोत्तम पटेल, भारत पटेल ने निर्विरोध चुवान कराने में अपनी महति भूमिका अदा की है। खाद्यमंत्री बिसाहूलाल सिंह का विधानसभा क्षेत्र होने के कारण उनकी भी इच्छा थी, कि सभी आपस में भाईचारा बनाकर कार्य करे और इसी तरह निर्विरोध चुनाव संपन्न कराकर भाईचारा का संदेश दें। जिस पर सभी ने आपसी सहमति बनाई और निर्वाचन को निविर्रोध संपन्न करा दिया गया।
इन्होने लिया नामांकन वापस
मध्यप्रदेश सहकारी सोसाईटी नियम 1962 के नियम 49 -ड (५) के अनुसार आदिम जाति सेवा सहकारी सोसाइटी, मर्यादित अनूपपुर के संचालक मंडल के निर्वाचन के लिए प्राप्त नामांकन पत्रो की जांच के पश्चात 26 वैध पाये गये थे, परंतु नामांकन वापसी के दौरान 15 नामांकन को वापस ले लिया गया। जिसमें शिवकुमार पटेल, संतोष कुमार पटेल, राजकिशोर तिवारी, रामकुमार पटेल, जगदीश राठौर, गिधारी लाल पटेल, गोरेलाल पटेल, रामखेलावन पटेल, ललन पटेल, रामलखन राठौर, श्रीमती जनकलली पटेल, श्रीमती रेखा बाई, श्रीमती सुभद्रा पटेल, श्रीमती द्रोपती बाई, बरनू कोल ने अपने नामांकन वापस ले लिये। जिसकें बाद 21 अप्रैल को ही निर्वाचन के लिए बचे शेष 11 उम्मीदवारों की सूची जार कर दी गई, चूंकि सहकारी समिति में 11 ही सदस्यों की आवश्यकता होती है, इसलिए निर्वाचन पूर्ण: निर्विरोध संपन्न हो गया।
लोगों ने दी बधाईयां
आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के संचालक मंडल सदस्य हेतु चयनित उम्मीदवारों को उनके ईष्ट मित्रों के द्वारा बधाई दी है। जिसमें अरुण सिंह अप्पू, अश्वनी सिंह, अंजनी कुमार सिंह मेजर, अनुपम सिंह, मनोज पटेल, तीरथ पटेल, महेश पटेल, नारायण पटेल, संतोष पटेल, सोहन पटेल, अजय गोलू पटेल, अनिल पटेल, रमेश पटेल, पियूष पटेल, अखिलेश सिंह, दीपक पांडेय, आलोक शुक्ला, संजय पटेल, राकेश गुप्ता, जीतेन्द्र गुप्ता, हिमांशु बियानी, धनपत पटेल, दीपक पटेल, किशन पटेल, राघवेन्द्र पटेल, अहसान बेग, संजय सोनी, अंकित पटेल, सूरज राठौर, राघवेन्द्र विश्वकर्मा सहित सैकडों लोगों ने बधाई प्रेषित की है।