बांध मे डूबने से युवक की मौत  गोताखोरो के प्रयास से दो दिनो मे मिला शव publicpravakta.com

 


बांध मे डूबने से युवक की मौत

 गोताखोरो के प्रयास से दो दिनो मे मिला शव

अनूपपुर  :- वेंकटनगर पुलिस सहायता केंद्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कदमसरा के डोंगराटोला में एक 35 वर्षीय युवक मंगल-बुधवार की दरम्यानी रात बांध में भरे पानी में डूब गया है पानी से युवक को निकाला दो दिनो की कडी मेहनत से खोजबीन पर एन,डी,आर,एफ, होमगार्ड विभाग के गोताखोरों की टीम शव निकालने मे सफल हो सके।

घटना के बारे में प्राप्त जानकारी अनुसार जैतहरी थाना क्षेत्र के ग्राम लपटा निवासी संतलाल पिता छोटे लाल चौधरी मंगलवार को ग्राम कदमसरा के डोंगरा टोला निवासी सीताराम सिंह के यहा अष्टमी के एक आयोजन में चचेरे भाई लूटन चौधरी के साथ बैंड बाजा बजाने के लिए आया था। रात को संतलाल ने स्थानीय एक घर में शराब भी पी थी रात लगभग 1 से 2 बजे के बीच संतलाल गांव के समीप डोगराटोला बांध की तरफ चड्डी बनियान पहन कर गया था जब वह बांध के पानी में गले तक पहुंच गया तभी उसका चचेरा भाई लूटन चौधरी तथा एक अन्य युवक संतलाल को पानी से बाहर निकलने के लिए बोला लेकिन संतलाल गहरे पानी में चला गया फिर बाहर नहीं निकला। रात को ही घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और बुधवार की सुबह जब शव बाहर नहीं आया तो चौकी पभारी बेंकटनगर आर, के, शुक्ला ने होमगार्ड के आपदा प्रबंधन विभाग को दिये जाने पर रामनरेश भवेदी, प्लाटून कमान्डर अपने गोताखोरों के शव को तलाश करने के लिए पहुंची सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक टीम प्रयास करते रहे लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।शव का पता नहीं चल सकने पर गुरूवार को फिर से खोजबीन पर दोपहर एक बजे संतलाल चौधरी का शव बांध के गहरे पानी के बीच से बरामद हो पाने पर शव का पंचनामा कर सामु, स्वास्थ्य केन्द जैतहरी पी, एम, के लिये भेजा गया इस दौरान स्थानीय पुलिस बल तथा युवक के स्वजन गाव वालो की भीड मौजूद रही है।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget