जंगल में आग लगाने वाले आरोपी को वन विभाग ने पकड़ा publicpravakta.com 

 



जंगल में आग लगाने वाले आरोपी को वन विभाग ने पकड़ा 



अनूपपुर :-  वन परीक्षेत्र अहिरगवा के हाथबंधा बीट के जंगल में खेत बढ़ाने के उद्देश्य साफ सफाई हेतु आग लगाने के एक आरोपी को वन विभाग के द्वारा पकड़ा गया जिस पर  वन विभाग की धाराओं के अंतर्गत  न्यायालय में पेश किया गया है इस संबंध में वन परीक्षेत्र अधिकारी अहिरगवा अभिचल त्रिपाठी ने बताया कि विगत 20 अप्रैल की दोपहर 3 बजे बीट हथबंधा के कक्ष क्रमांक 98 के समीप जंगल में एक व्यक्ति द्वारा आग लगाए जाने की सूचना स्थानीय बीटगार्ड को मिली जिस पर बीटगार्ड रामगरीब कोल फायर वाचरो के साथ मौका स्थल पर जाकर देखा तो आरोपी भान सिंह पिता शंकर सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी बीजापुरी क्रमांक 2 थाना करणपठार जो जंगल के किनारे स्थित अपने खेत की सीमा बढ़ाने के उद्देश्य कक्ष क्रमांक 98 में साफ सफाई के लिए आग लगा कर लगा रहा था जिस पर उसे पकड़कर पूछताछ की गई तथा उसके विरूद्ध पी, ओ, आर, क्रमांक 4252/21 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया इस दौरान परिक्षेत्र सहायक करपा बी, एल, अडाली बीटगार्ड रामगरीब कोल,ओम प्रकाश धुर्वे,रंजीत सिंह बनावल फायर वाचर तीरथ सिंह हरिश्चन्द बंजाराके साथ ग्रामीणों द्वारा भी सहयोग प्रदान किया गया 

रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget