पत्नी ने कुल्हाड़ी से की पति की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनूपपुर/जैतहरी :- थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लपटा के बंधवा टोला में पति-पत्नी के बीच हुये आपसी विवाद पर पत्नी ने अपने पति परमेश्वर सिंह गोड़ पिता स्व. अइतू सिंह गोड 52 वर्ष के गहरी निंद में सोते समय सिर व गर्दन में कुल्हाड़ी से मारकर हत्या किये जाने के मामले में पुलिस ने 5 अप्रैल को आरोपी पत्नी रामकली सिंह गोड़ के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है। 6 अप्रैल को पुलिस ने आरोपी पत्नी रामकली को गिरफ्तार कर लिया गया है। जैतहरी थाना प्रभारी के.के. त्रिपाठी ने बताया कि मृतक के दामाद भूपेद्र सिंह धुर्वे पिता अर्जुन सिंह धुर्वे उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम कनई टोला पडरिया ने थाना पहुंच शिकायत करते हुये बताया कि 5 अप्रैल की सुबह लगभग 8.30 बजे मेरी बहन विमला बाई पति बबलू सिंह गोड़ निवासी लपटा बंधवा टोला ने मुझे फोन से सूचना दी की तुम्हारी सास रामकली एवं ससुर परमेश्वर सिंह के बीच लडाई झगडा हुआ है और तुम्हारी सास रामकली ने तुम्हारे ससुर के सिर, गर्दन मे कुल्हाडी से मारकर उसकी हत्या कर दी है। सूचना मिलते ही मै अपनी पत्नी भोगवती के साथ सुबह 10 बजे अपने ससुराल ग्राम लपटा बंधवा टोला पहुंचा, जहां कमरे में मेरे ससुर परमेश्वर सिंह गोड़ मच्छरदानी के अंदर जमीन पर बिस्तर खून से लथपथ बिस्तर में पड़ा था। पति-पत्नी के बीच अक्सर होता था विवाद पुलिस ने जानकारी देते हुये बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी पत्नी ने बताया कि उसके पति परमेश्वर सिंह गोड़ के साथ हमेशा से अनबन रही है। आये दिन पति उसके साथ मारपीट करते रहता था। जहां 4 की सुबह और रात मे भी दोनो के बीच विवाद हो गया, जहां पति ने उसे मार डालने की बात कही और बाद में सोने चला गया, जहां पति परमेश्वर सिंह गोड़ के गहरी नींद में सो जाने के बाद पत्नी रामकली ङ्क्षसह गोड़ ने घर में रखे कुल्हाड़ी से उसके सिर व गर्दन में मारकर हत्या कर दी।