लतार में हुई आगजनी की घटना के मामले में पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध दर्ज किया मामला, आरोपी के गिरफ्तारी की मांग
अनूपपुर :- जिले के ग्राम पंचायत लतार में गत दिनों हुई आगजनी की घटना के मामले में पुलिस ने जांच उपरांत फरियादी की शिकायत पर गैर जमानती अपराध कायम करते हुए आरोपी की तलाश प्रारंभ की है वही मामले में घटना को अंजाम देने के बाद दोषी आरोपी फरार हो गया है जिसकी तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है घटना के संबंध में भालूमाडा पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की फरियादी विनोद कुमार त्रिपाठी पिता दशरथ प्रसाद त्रिपाठी उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम लतार ने थाना उपस्थित होकर शिकायत दर्ज कराई कि प्रार्थी के रहायसी मकान व गौशाला में धीरज प्रसाद तिवारी पिता जगदीश प्रसाद तिवारी निवासी लतार के द्वारा 23/4/2022 को समय 01.45 बजे रात्रि आग लगाकर छति पहुंचाए जाने के कारण धीरज प्रसाद तिवारी के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही किया जाकर दण्डित किये जाने एवं प्रार्थी को छतिपूर्ती दिलाया जाए ।प्रार्थी ग्राम लतार थाना भालूमाडा जिला अनूपपुर का पुस्तैनी निवासी है दिनांक 23/4/2022 को समय रात्रि 01.45 बजे धीरज प्रसाद तिवारी द्वारा प्रार्थी के गौशाला के बगल बाले हिस्से से जो धीरज प्रसाद तिवारी के बाड़ी से लगा हुआ है द्वेशबस आग लगा दी जाने के कारण प्रार्थी का रहायसी मकान व गौशाला पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गया जिससे प्रार्थी का रखा हुआ लगभग दो लाख कीमती धान व अन्य ग्रहस्थी का सामान मकान के साथ जलकर राख हो गया है धीरज प्रसाद तिवारी द्वारा दिनांक 22/4/2022 को शाम 04 बजे अपने बाड़ी के कचड़े पर आग लगाया गया था तब मना करके यह बोला गया की पूर्व मे भी तुम्हारे द्वारा इसी तरह आग लगाकर गौ शाला को क्षतिग्रस्त किया गया था फिर से तुम वही आग लगाना चाहते हो तव धीरज प्रसाद तिवारी के द्वारा धमकी देकर बोला गया आज तो मै जला ही दूंगा जिसको जो करना है कर लेना शासन प्रशासन में मेरी भी बहुत पहुँच है पूर्व मे धीरज प्रसाद तिवारी द्वारा किये गए आगजनी की एफ आई आर थाना मे किया गया था जिसमे थाना के द्वारा कार्यवाही करते हुए माफ़ी नामा करवा करके समझौता करवा दिया गया था आज और धीरज प्रसाद तिवारी के द्वारा पुनः वही कृत्य करते हुए रहायसी मकान व गौ शाला आग लगाकर राख कर दिया गया रिपोर्ट पर आरोपी धीरज कुमार तिवारी पिता जगदीश प्रसाद तिवारी निवासी लतार कृत्य अपराध धारा 436 ता. हि. का कारित करना पाये जाने पर भालूमाडा पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी की खोजबीन की जा रही है वहीं घटना के बाद से आरोपी फरार हो गया है जिसकी गिरफ्तारी की मांग की जा रही है